मॉब लिंचिंग को लेकर हाईकोर्ट ने सरकार से पूछे प्रश्न, 4 वीक में देना होगा जवाब

रांची. झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मॉब लीचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देने का निर्देश दिया है. सरकार को 4 सप्ताह में इसका जवाब देना होगा.
आपको बता दें कि जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने बुधवार को मॉब लिंचिंग में मारे गए तबरेज आलम के परिजनों याचिका पर सुनवाई की. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार को मॉब लिंचिंग को लेकर कुछ सवालों के जवाब देने के निर्देश दिए हैं. सरकार को 4 सप्ताह के अंदर इन सवालों के जवाब देने होंगे.
JPSC व्याख्याता नियुक्ति घोटाला: विमेंस कॉलेज की प्रोफेसर को CBI ने किया गिरफ्तार
सरकार को अपने जवाब में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार द्वारा मॉब लिंचिंग के लिए क्या क्या कदम उठाए गए हैं. घटना को रोकने के लिए कोई कमेटी बनी है या नहीं. हर जिले में इसके लिए खास अधिकारी नियुक्त हुए हैं या नहीं. पीड़ित लोगों के पुनर्वास के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए हैं. इन सभी सवालों के जवाब सरकार को 4 सप्ताह के अंदर देने होंगे.
अन्य खबरें
JPSC व्याख्याता नियुक्ति घोटाला:विमेंस कॉलेज की प्रोफेसर को CBI ने किया गिरफ्तार
कोरोना के डर से मिड-डे मिल का खाना खाने से मना कर रहे छात्र
रांची: सदर अस्पताल की छत से गिरकर लिफ्टमैन की मौत, परिवार ने जताया दोस्तों पर शक
पेट्रोल डीजल आज 10 मार्च का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर और बोकारो में नहीं बढ़े दाम