झारखंड हाईकोर्ट का NHAI को निर्देश, रांची-पटना NH को जल्द इस्तेमाल लायक बनाएं

Prachi Tandon, Last updated: Thu, 23rd Sep 2021, 3:53 PM IST
  • झारखंड हाईकोर्ट ने रांची-पटना नेशनल हाईवे की जर्जर हालत पर स्वतः संज्ञान लिया था. इस मामले पर कोर्ट ने एनएचएआई को निर्देश दिया है कि एनएच को जल्द इस्तेमाल के लायक बनाया जाए.
रांची-पटना NH को जल्द बनाया जाए इस्तेमाल लायक: झारखंड हाईकोर्ट

रांची. झारखंड हाईकोर्ट ने गुरुवार को रांची-पटना एनएच को जल्द इस्तेमाल करने के लायक बनाने का निर्देश दिया है. झारखंड हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार(एनएचएआई) को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द ही रांची-पटना NH को ठीक किया जाएगा. कोर्ट ने वन्य जीव बोर्ड की बैठक बुलाकर सभी प्रकार के क्लियरेंस देने और कोडरमा से रजौली के बीच सही जगह का चुनाव करके एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने का निर्देश दिया है. कोर्ट का मानना है कि इस तरह से एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जाए जिससे वन्य जीवों के आवगमन पर कोई प्रभाव नहीं पड़े और वह सुरक्षित रहें.

झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने इस मामले पर स्वंय संज्ञान लिया था. मामले की सुनवाई के बाद एनएचआई को निर्देश दिया गया है. एनएचएआई को दो हफ्तों में मामले को लेकर जवाब दाखिल करने का निर्देश कोर्ट की तरफ से दिया गया है.  

जस्टिस उत्तम आनंद मौत मामला: CBI ज्वाइंट डायरेक्टर HC में बोले- हर एंगल से हो रही जांच

रांची-पटना एनएच की जर्जर हालत पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर की थी. कोर्ट ने सवाल किया था कि एक ही बारिश में सड़क की इतनी बुरी हालत कैसे हो गई. सड़क की मरम्मत सही तरीके से क्यों नहीं की गई है. कोर्ट ने खुद इस मामले पर संज्ञान लेते हुए सितंबर महीने की शुरुआत में एनएचएआई को विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा था. कोडरमा में सड़क की जर्जर हालत के कारण कई हादसे हो रहे थे. एनएच की हालत के कारण आए-दिन वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे थे. कोर्ट ने इस मामले पर एनएच को गुरुवार की सुनवाई में ठीक से मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं. 

अन्य खबरें