BJP सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज कराने वाले को कोर्ट से नोटिस

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Aug 2021, 10:29 AM IST
  • भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम के खिलाफ जमीन की गलत रजिस्ट्री कराने की एफआईआर दर्ज कराने वालों तक हाई कोर्ट ने नोटिस पहुंचाने का निर्देश जारी किया है. अदालत ने अगली सुनवाई तीन फरवरी को निर्धारित की है.
सांसद निशिकांत दुबे (फाइल तस्वीर)

रांची. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम के खिलाफ जमीन की गलत रजिस्ट्री कराने की एफआईआर दर्ज कराने वाले को हाई कोर्ट ने नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है. जस्टिस सेन की अदालत ने केस के जांच अधिकारी को एफआईआर करवाने वाले विष्णुकांत झा और किरण देवी तक तक नोटिस पहुंचाने का निर्देश जारी किया है.

हाईकोर्ट ने इस मामले में अनामिका गौतम के खिलाफ पीड़क कार्रवाई नहीं करने का आरोप जारी रखते हुए तीन फरवरी को सुनवाई को निर्धारित की है. शिकायत में कहा गया कि जिस जमीन का सरकारी रेट 20 करोड़ रुपये है. उस जमीन को सिर्फ 3 करोड़ रुपये में निबंधित करा लिया गया था.

पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा था. बता दें कि देवघर की एक जमीन खरीद के मामले में विष्णुकांत झा नाम के आदमी ने अनामिका गौतम के एफआईआर दर्ज कराई थी. 

एफआईआर में कहा गया कि अधिकारियों की मिलीभगत से झारखंड सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ है. इसमें स्टांप ड्यूटी कम जमा कराई गई है. जमीन खरीद में भी गड़बड़ी हुई है. इस मामले में अदालत ने अनामिका गौतम को अंतरिम राहत दी है. फिलहाल किसी भी पीड़क कार्यवाही पर रोक लगाई है.

अन्य खबरें