RJD सुप्रीमो लालू यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई कल

Smart News Team, Last updated: Thu, 28th Jan 2021, 2:51 PM IST
  • झारखंड हाईकोर्ट में 29 जनवरी को राजद सुप्रीमो लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद यादव की जमानत मंजूर होने पर उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ होगा.
झारखंड हाईकोर्ट में लालू यादव की जमानत याचिका पर कल सुनवाई.

रांची.आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर 29 जनवरी को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई की जाएगी. लालू यादव की तरफ से आधी सजा पूरी होने पर हाईकोर्ट में शपथपत्र दाखिल कर जल्दी सुनवाई करने का आग्रह किया गया था. इसी के साथ दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू ने जमानत मांगी है. इस मामले में सीबीआई कोर्ट ने राजद सुप्रीमो को सात साल की सजा सुनाई थी. 

दुमका कोषागार मामले में अगर लालू प्रसाद यादव को जमानत मिल जाती है तो उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो जाएगा. बता दें कि लालू प्रसाद को तीन अन्य मामलों में आधी सजा पूरी होने के कारण पहले ही जमानत मिल चुकी है. झारखंड हाईकोर्ट में न्यायधीश न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की अदालत में 29 जनवरी को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तरफ से जमानत याचिका पर सुनवाई हो सकती है. 

झारखंड राज्य सूचना आयोग में सभी पद रिक्त, SC ने पद भरने के लिए जारी किया नोटिस

बता दें कि कुछ दिनों पहले रांची रिम्स में इलाज करवा रहे राजद सुप्रीमो की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उनका परिवार उन्हें मिलने झारखंड पहुंचा था. लालू की तबीयत को देखते हुए उन्हें दिल्ली एम्स शिफ्ट भी किया गया था. 

SC ने झारखंड सरकार से इंफ्रास्ट्रक्चर,फैकल्टी सहित सभी सुविधाओं की जानकारी मांगी 

अन्य खबरें