IAS नहीं बन पाई तो पति छोड़ रहा साथ, भेजा तलाक नोटिस, कोर्ट पहुंची महिला

Haimendra Singh, Last updated: Sun, 5th Dec 2021, 2:42 PM IST
  • यूपीएससी परीक्षा पास न कर पाने के कारण पति ने अपनी पत्नी को तलाक का नोटिस भेज दिया. नोटिस के बाद पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मिली जानकारी के अनुसार, शादी की पहली ही रात को पति ने पत्नी से यह शर्त रखी थी यदि वह दो साल में आईएएस अधिकारी नहीं बन सकी, तो वह उससे तलाक दे देगा.
पति के आईएएस अधिकारी नहीं बनने पर पति ने भेजा तलाक का नोटिस.( सांकेतिक फोटो )

रांची. झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में ऐसा मामला सामने आया है जहां एक पत्नी के यूपीएससी(UPSC) की परीक्षा पास न हो पाने के कारण पति ने पत्नी को तलाक का नोटिस भेज दिया. जिसके बाद पत्नी ने इंसाफ के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. पीड़िता ने बताया कि शादी के पहली रात को ही उसके पति ने एक अजीब शर्त रखी थी कि अगर वह दो साल में आईएएस(IAS) अधिकारी नहीं बनी सकी, तो वह उससे तलाक दे देगा. बता दें कि आरोपी युवक लखनऊ के सिटी यूनियन बैंक में असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर के रुप मे कार्य करता है. 

पीड़िता पल्लवी ने बताया कि 18 जून 2019 को उसकी शादी जमशेदपुर के रहने वाले जयमाल्य मंडल से हुई थी. शादी के पहले दिन जयमाल्य ने उससे एक शर्ता रखी कि उससे दो साल में यूपीएससी की परीक्षा पास करनी होगी वर्ना वह उससे तलाक दे देगा. पल्लवी के बताया है कि शादी के अगले ही दिन उसका पति उससे छोडकर चला. जिसके बाद वह ससुराल में सास-ससुर और परिवार के अन्य लोगों के साथ रहने लगी. बात को सकारात्मक रूप में लेते हुए पल्लवी ने शादी के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. उसने बताया कि काफी मेहनत करने के बाद वह सिविल सेवा परीक्षा में सफल नहीं हो सकी. 

इंजीनियरिंग कॉलेजों से जुड़ेंगे झारखंड के स्कूल, इन छात्रों को मिलेगा फायदा

यूपीएससी परीक्षा में सफ्लता न मिल पाने के बाद पति ने पत्नी को तलाक का नेटिस भेज दिया है. पति की इस हरकत से पत्नी हैरान हो गई है. पल्लवी ने आरोप लगाया है कि ससुराल में उससे लगातार प्रताडित किया गया है. पत्नी ने इंसाफ के लिए कोर्ट को सहारा लिया है.

अन्य खबरें