रांची: अपर बाजार की दुकानें सील करने पहुंची नगर निगम टीम, दुकानदारों का प्रदर्शन

Komal Sultaniya, Last updated: Tue, 1st Feb 2022, 5:50 PM IST
  • झारखंड की राजधानी रांची नगर निगम की टीम अपर बाजार में दुकानों को सील करने के लिए सुबह करीब 11 बजे पहुंची. इस कार्रवाई से दुकानदार और नाराज कर्मचारी निगम के आदेश के जोरदार विरोध किया. दुकानदारों ने विरोध करने के साथ निगम और स्थानीय विधायक आदि के खिलाफ नारे लगाया.
रांची: अपर बाजार की दुकानें सील करने पहुंची नगर निगम टीम, दुकानदारों का प्रदर्शन

झारखंड की राजधानी रांची नगर निगम की टीम अपर बाजार में दुकानों को सील करने के लिए सुबह करीब 11 बजे पहुंची. इस कार्रवाई से दुकानदार और नाराज कर्मचारी निगम के आदेश के जोरदार विरोध किया. निगम-व्यवसायी दोनों आमने-सामने हैं. पिछले दो घंटे से दुकानदार विरोध करने के साथ निगम और स्थानीय विधायक आदि के खिलाफ नारे लगाया. 

नगर निगम की लगातार दुकानदारों से अपील कर रही थी कि यह सरकारी कार्य है, इसमें दुकानदारों का सहयोग बहुत अनिवार्य है इसके बावजूद इसके व्यवसायियों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा. निगम की इस कार्रवाई के विरोध में सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी और सड़क पर आकर प्रदर्शन करने लगे.

झारखंड के 9 खनिज ब्लॉकों की होगी नीलामी, खान एवं भूतत्व विभाग ने निकाली टेंडर

उधर, इस प्रदर्शन के सपोर्ट में झामुमो की नेत्री महुआ माजी ने कहा कि मसला काफी पुराना है और पूर्व की सरकार ने अगर ध्यान दिया होता तो यह नौबत नहीं आती. मैं व्यापारियों और उनके कर्मचारियों के हक के लिए खड़ी रहूंगी. सरकार से भी बात की जाएगी कि वह इसका स्थायी हल निकाले. 

वहीं, झारखंड चैंबर के पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि एक तरफ सरकार नए उद्योगों को शुरू करने की बात करती है, दूसरी तरफ आजादी के पूर्व से बसे-बसाए बाजार पर कार्रवाई करती है. यह ठीक नहीं है. सरकार नीति बनाकर इन भवनों को तोड़ने से बचाना चाहिए. अपर बाजार से 10 हजार घरों का चूल्हा जलता है. इतने बड़े रोजगार के केंद्र को सील करना कहीं से तर्क संगत नहीं है.

झारखंड: धनबाद में चाल धंसने से 9 मजदूरों की दर्दनाक मौत, कई लोग दबे होने की आशंका

बताते चलें कि, अपर बाजार क्षेत्र झारखंड का सबसे बड़ा बाजार है. जहां 10 से 12 फीट की गली में भी कई मंजिला इमारतें खड़ी कर दी गई है. जिसमें कुछ भवन ऐसे भी हैं जिसका निर्माण ही अवैध तरीके से किया गया है. वही कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स बनाने के बावजूद उसमें पार्किंग की जगह नहीं दी गई. इसे लेकर पिछले दिनों रांची नगर निगम के नगर आयुक्त ने अपर बाजार की 30 दुकानों को सील करने का आदेश दिया था. जिसके विरोध में अपर बाजार के दुकानदार मंगलवार को धरने पर बैठ गए. वहीं सील करने गई टीम के साथ उनकी कहा सुनी भी हो गई.

 

अन्य खबरें