झारखंड पुलिस मानसिक तनाव से गुजर रहे जवानों की करेगी मदद, पुलिस महानिरीक्षक ने लिखा पत्र

रांची. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने बीते दिन में मानसिक तनाव के चलते अपने कुछ जवान को खोने के बाद इस दिशा में बड़ा कदम उठाया है. पुलिस महानिरीक्षक (Inspector general operations) अमोल होमकर ने सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झारखंड सशस्त्र पुलिस(Jharkhand armed force) और भारतीय रिजर्व बटालियन(Indian Reserve Battalion) के अधिकारियों को पत्र लिखकर ऐसे जवानों की सूची तैयार करने को कहा है जो किसी तरह के मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं या डिप्रेसन से ग्रसित हैं. ताकि उनका सही समय पर उचित इलाज करवाया जा सके.
पुलिस महानिरीक्षक (Inspector general operations) अमोल होमकर ने बताया कि बीते समय में कुछ जवानों ने पारिवारिक या अन्य कारणों के चलते मानसिक तनाव के कारण अपनी जान गवा दिया. पुलिस का काम कठिन होता है. ऐसे में यह संभव है की पारिवारिक कारणों सहित अन्य कारणों के कारण जवानों को मानसिक तनाव हो जाता है. सही समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण जवान डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं. हालांकि मानसिक तनाव से जावनों को दूर रखने के लिए खेल और योग जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
पुलिस महानिरीक्षक ने सभी एसीएसपी(SSP), एसपी(SP) और कमांडेंट(commandants) आधिकारी को पत्र लिखकर जल्द से जल्द ऐसे सभी जवानों की सूची बनाकर हेडकॉर्टर को भेजने को कहा है. ताकि सही समय पर वैसे जवानों का उचित इलाज या काउंसलिंग कराया जा सके. ऐसे जवानों की सूची होने से मानसिक तनाव से गुजर रहे जवानों का विशेष ख्याल रखा जा सके. और साथ ही विभाग जवानों को होने वाले मानसिक तनाव की प्रमुख वजह का पता लगा सके.
अन्य खबरें
रांची से लखीमपुर खीरी जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को यूपी-झारखंड बॉर्डर पर रोका
राजधानी रांची के ओरमांझी में कारोबारी की बहादुरी से पकड़ा गया लुटेरा, दो पिस्टल बरामद
रांची में अब नीली यूनिफॉर्म में दिखेंगे ऑटो ड्राइवर, शीशे पर चिपकी होगी रेट लिस्ट
सर्राफा बाजार 8 अक्टूबर का भाव: रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में सोना-चांदी महंगी