झारखंड में आसमान से गिरी आफत! वज्रपात की चपेट में आए 16 लोगों की मौत

Smart News Team, Last updated: Sun, 8th Aug 2021, 10:35 AM IST
  • झारखंड में वज्रपात की चपेट में आने से 16 लोगों की मौत हो गई. जिसमें अधिकतर मामले ग्रामीण क्षेत्रों के है. वहीं खेत में काम कर रहे किसानों की भी वज्रपात से मौत हो गई और कई लोग घायल भी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
झारखंड में वज्रपात की चपेट में आने से 16 लोगों की मौत (फाइल फोटो)

रांची. झारखंड में आकाशीय बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई. जिसमें अधिकांश लोग ग्रामीण इलाकों के है. शनिवार की देर शाम को वज्रपात होने से हजारीबाग जिले के दारू की अमनारी पंचायत के शेखा गांव में दो चचेरे भाई-बहन की मौत हो गई. जिसमें बहन रूबी कुमारी की उम्र 15 वर्ष और भाई अनीश कुमार यादव की उम्र 8 वर्ष थी. इसी जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के उफरोल गांव में चंदो देवी नाम की महिला की आसमानी बिजलीकी चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं चतरा के हंटरगंज के तिलहेत के महगोदवा गांव में वज्रपात से संजय रविदास के 18 वर्षीय पुत्र नरेंद्र कुमार की मौत हो गई. साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

गढ़वा के सदर थाना क्षेत्र के रंका बौलिया के लेबार टोला निवासी 40 वर्षीय चंद्रदेव पासवान की खेत में काम करने के दौरान वज्रपात से मौत हो गई. वहीं डंडा थाना क्षेत्र के मिखही गांव निवासी 32 वर्षीय सुनील चौधरी भी वज्रपात की चपेट में आ गए. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इसके अलावा पलामू जिले के पांडू एवं नौडीहा थाना क्षेत्र में खेती का काम करने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से शनिवार को दो किसान एवं एक किसान पुत्र की मौत हो गई. मरने वालों में 45 वर्षीय किसान नंदु राम, 45 वर्षीय सुरेश राम और 17 वर्षीय राजू कुमार शामिल है. वज्रपात की चपेट में आने से लेदुका के 37 वर्षीय राजन चौधरी और नौडीहा थाना क्षेत्र के कुहकूह गांव के 15 वर्षीय किसान पुत्र राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं एक अन्य युवक की लोहरदगा में वज्रपात से मौत हो गई.

बिहार की तरह पर झारखंड में भी नहीं हटेंगे पारा शिक्षक, इतनी मिलेगी सैलेरी

इसके अलावा आकाशीय बिजली की चपेट में आने से शनिवार को गिरिडीह जिले के पीरटांड और बेंगाबाद में तीन महिलाओं की मौत हो गई. साथ ही तीन अन्य महिलाएं वज्रपात की चपेट में आने से झुलसकर घायल हो गईं. इसके अलावा पीरटांड के मंडरो पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में ठनका गिरने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. वहीं बेंगाबाद के लछुआडीह में धान रोप रही एक महिला की ठनका गिरने से मौत हो गई और तीन अन्य महिलाएं घायल हो गई. इसके अलावा वज्रपात से दुमका जिले में 4 अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए.

अन्य खबरें