नक्सलियों ने हावड़ा दिल्ली रेल लाइन की पटरी उखाड़ी, 6 घंटे बाद बहाल हुआ परिचालन

गिरिडीह (भाषा). झारखंड में नक्सलियों ने विस्फोट कर नई दिल्ली और हावड़ा लाइन क्षतिग्रस्त कर दी. इसके चलते इस मार्ग में रेल परिचालन 6 घंटे बाधित रहा. 6 घंटे बाद मार्ग में परिचालन फिर से शुरू हो सका. प्रतिबंधित भाकपा के उग्रवादियों ने 24 घंटे के अपने बिहार और झारखंड बंद के दौरान बुधवार रात गिरिडीह जिले में विस्फोट कर रेल लाइन के एक हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे वहां रेल परिचालन करीब छह घंटे तक बंद रहा, जो बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे बहाल किया गया.
रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ कमांडेंट हेमंत कुमार ने बताया कि चिचाकी और चौधरी बांध रेलवे स्टेशन के बीच बुधवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे विस्फोट की सूचना पर रेल परिचालन रोक दिया गया था. आज पटरी को ठीक करने के बाद सुबह करीब साढ़े छह बजे रेल परिचालन बहाल किया गया.
झारखंड में 25 रुपये सस्ता Petrol, सोरेन सरकार करेगी पेट्रोल सब्सिडी योजना की शुरुआत
हेमंत ने बताया कि विस्फोट के कारण पटरियों का ‘पैनल क्लिप’ टूट गया था. नक्सलियों ने लाइन में विस्फोट किया था. हालांकि, रेल पटरी को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा था.
प्रतिबंधित संगठन ने झारखंड पुलिस द्वारा अपने शीर्ष नेता प्रशांत बोस उर्फ किशन दा की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को 24 घंटे के बंद का आह्वान किया था. बोस पर एक करोड़ रुपये का इनाम था.
गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक अमित रेणु देर रात ही घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को मामले की जांच के निर्देश दिए. इस घटना के बाद नई दिल्ली-हावड़ा लाइन पर एक दर्जन ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोकना पड़ा.
अन्य खबरें
Jharkhand Corona Virus: 24 घंटे में मिले 1009 मामले, 5 की मौत
झारखंड: नक्सलियों ने गिरिडीह में रेल ट्रैक पर किया विस्फोट, ट्रेनों के आवगमन पर रोक
झारखंड पुलिस की लगातार नक्सलियों पर जारी कार्रवाई, 21 साल में पकड़े गए 9631: DGP
अब नहीं होगा झारखंड से 80 लाख मजदूरों का पलायन, जानें सीएम सोरेन का विशेष प्लान