झारखंड नियोजन निति के विरोध में पूर्व CM रघुवर दास का विधानसभा में धरना
- झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की नई नियोजन नीति को लेकर भाजपा ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. नई नियोजन नीति पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी सवाल उठाये हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत महतो समेत कई बीजेपी विधायक नई नियोजन नीति के विरोध में विधानसभा परिसर में धरने पर बैठ गए हैं.
रांची. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की नियोजन नीति को लेकर भाजपा हमलावर हो गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार द्वारा नई नियोजन नीति से हिंदी, भोजपुरी और उर्दू हटाये जाने के कारण विवाद बढ़ता ही जा रहा है. हेमंत सोरेन की नई नियोजन नीति पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी सवाल उठाये हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नई नियोजन नीति को युवाओं के भविष्य के खिलाफ बताया है. रघुवर दास का कहना है कि हिंदी और भोजपुरी भाषा को स्थानीय भाषा सूची में शामिल ना करने के कारण राज्य के युवाओं को रोजगार के सामान अवसर नहीं मिलेंगे. झारखंड सरकार की नई नियोजन नीति के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और सांसद विद्युत महतो विधानसभा परिसर में धरने पर बैठ गए हैं.
झारखंड में नई नियोजन नीति को लकार विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया है. झारखंड भाजपा सरकार की नई नियोजन नीति का जमकर विरोध कर रही है. भाजपा हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगा रही है कि नई नियोजन नीति राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. नई नियोजन नीति के विरोध में विपक्ष के विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया है. जिसके बादे पूरे दिन के लिए सदन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी झारखण्ड सरकार पर नियोजन नीति पर सवाल उठाये हैं. नियोजन नीति के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत महतों व कई भाजपा विधायक विधानसभा परिसर में धरने पर बैठ गए हैं.
नमाज रूम के विरोध में BJP का विधानसभा घेराव, बेरिकेडिंग तोड़ी, पुलिस का लाठी चार्ज
इसके आलावा विधानसभा में नमाज रूम बनाये जाने का फैलसा भी झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के गले की फांस बनता जा रहा है. भाजपा का आरोप है कि विधानसभा में नमाज रूम बनाना तुष्टिकरण और हिन्दू भावनाओं के साथ खिलवाड़ है. भाजपा ने नमाज रूम को लेकर आज विधानसभा घेराव किया जिस पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बेरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. भाजपा कार्यकर्ता उग्र होकर बेरिकेडिंग तोड़ने लगे जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. भाजपा कार्यकार्ताओं पर लाठी चार्ज के विरोध में भाजपा विधायकों ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया भानु प्रताप शाही ने रिपोर्टिंग टेबल पर चढ़कर कार्य सूची की प्रतियां फाड़कर स्पीकर की तरफ उछाल दिया जिसके बाद हंगामा बढ़ता देख सदन की कार्रवाई पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई.
अन्य खबरें
रांची को प्रदूषण मुक्त करने के लिए नगर निगम खरीदेगी वॉटर स्प्रिंकलर मशीन व एंटी स्मोक गन
रांची रिम्स हॉस्पिटल में पैसे लेकर बेड दिलाने का धंधा, मरीज को ठगने में एक गिरफ्तार
रांची समेत इन 8 शहरों में 75 दिनों में लगेंगे 50 हजार नए मीटरयुक्त पानी कनेक्शन