झारखंड: मामूली विवाद पर तीन बच्चों की माँ ने लगाई फांसी, 15 साल पहले हुई थी शादी
- मामूली विवाद पर तीन बच्चों की मां ने फांसी लगाई. पति बच्चों को स्कूल बस पर बैठाकर लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर पत्नी का शव फंदे से लटकता मिला. महिला घर बनने में सबसे ज्यादा पैसे लगाने को लेकर नाराज थी.

झारखंड. रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मधुकम एरिया में तीन बच्चों की मां ने मामूली विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्य कर ली. धर्मेंद्र दुबे की पत्नी विभा देवी ने शुक्रवार की सुबह सात बजे अपने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. पति धर्मेंद्र दुबे बच्चों को स्कूल छोड़ने बस स्टॉप पर गया था वहां से लौटा तो कमरा अंदर से बंद था. जिस पर पति ने आवाज लगाई तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया. जवाब न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर दुपट्टे के फंदे के सहारे पत्नी विभा का शव लटकता मिला. पति ने बताया कि विवाद के बाद वो बच्चों को छोड़ने स्कूल चला गया इसी दौरान पत्नी ने कमरा बंद करके दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली.
पोस्टमार्टम के बाद किया गया अंतिम संस्कार:
सूचना पर पहुंची सुखदेवनगर थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर रिम्स पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शाम के समय शव परिवार को सौपा गया. इसके बाद परिवार ने हरमू मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया.
रांची: दो सिर वाले बच्चे को माँ-बाप छोड़कर भागे, डॉक्टर बने सहारा
मकान में ज्यादा पैसे लगाने को लेकर शुरू हुआ विवाद:
धमेंद्र और विभा की शादी 15 साल पहले हुई थी. दोनों के तीन बच्चे है एक सबसे बड़ी लड़की 15 साल की है उसके बाद एक बेटा 12 साल का और एक आठ साल का है. विभा का मायका पलामू के लेसलीगंज में हैं. विभा के चचेरे भाई अजीत तिवारी ने बताया कि धर्मेंद्र कुल तीन भाई है. तीनों मिलकर काठीटांड स्थित एक मकान बनवा रहे थे. जिससे धर्मेंद्र सबसे ज्यादा पैसा लगा दिया था. जिसे लेकर बहन धर्मेंद्र से नाराज चल रही थी. गुरूवार को मामला इतना बढ़ गया कि बहन ने जीजा से लड़ाई के बाद फांसी लगाकर जान दे दी.
अन्य खबरें
IRCTC: ट्रेन यात्रा के दौरान ऑर्डर कर सकेंगे ब्रांडेड पिज्जा, जानें कैसे
पति से छुपकर पार्क में प्रेमी से मिलती थी पत्नी, पति ने पीछाकर पकड़ा और चाकू मार की हत्या
पैसा नहीं चुरा पाए तो एटीएम मशीन लेकर फरार हुआ चोर, तलाश में जुटी पुलिस
लखनऊ: इंसानों की हड्डियों से भर गया कमरा, नहीं हुआ 60 सालों से डिस्पोज