झारखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, बस-ट्रक की भीषण टक्कर, एक्सीडेंट में 16 की मौत

Somya Sri, Last updated: Wed, 5th Jan 2022, 4:52 PM IST
  • झारखंड के पाकुड़ जिले में बुधवार सुबह को बस और ट्रक की जोरदार टक्कर से हुए भीषण सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है.
झारखंड में दर्दनाक हादसा, बस-ट्रक की भीषण टक्कर में 8 की मौत, 16 घायल (फोटो साभार- लाइव हिंदुस्तान)

रांची: झारखंड के पाकुड़ जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. पाकुड़ में आज यानी बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसा पाकुड़ जिले के अमरापारा थाना इलाके का है जहां यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक में सीधी टक्कर हो गई.

ट्रक पर गैस सिलेंडर लदे हुए थे, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं घटना के बाद गांववालों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया है. वहीं बस से अभी भी यात्रियों को सुरक्षित निकाला जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.

नए साल पर B. ED के छात्रों को झारखंड सरकार का तोहफा, 5 जनवरी से छात्रवृत्ति के लिए कर सकेंगे आवेदन

जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह यानी लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क पर पडेरकोला की समीप पगला बाबा कंपनी की बस और सिलेन्डर लदी ट्रक आमने सामने से टकरा गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ही गाड़ियां क्षति हो गयी. बताया जा रहा है कि कुछ यात्री बस पर सवार थे. टक्कर होने के बाद सीधे वे सड़क पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गयी. मरने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं. हादसे के बाद से सड़क पर खून व लोगों के शव इधर उधर बिखड़ पड़े.

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में घायलों को अस्पताल रवाना किया. जबकि मृत लोगों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मरने वालों की संख्या 8 से अधिक और हो सकती है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल हादसे में पीड़ित लोगों की पहचान की जा रही है और उनके परिजनों से संपर्क साधा जा रहा है. वहीं पुलिस का कहना है कि बस में सवार सभी लोग चोटिल हैं.

अन्य खबरें