झारखंड पेट्रोल डीजल 16 दिसंबर का रेट : रांची समेत धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में तेल की कीमत स्थिर

Uttam Kumar, Last updated: Thu, 16th Dec 2021, 6:16 AM IST
  • Jharkhand Petrol diesel prices today  : झारखंड में आज 16 दिसंबर 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. राजधानी रांची में आज पेट्रोल 98.52 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.56 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. 
रांची, जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद में आज पेट्रोल और डीजल के दाम.( फाइल फोटो

रांची. झारखंड की राजधानी रांची समेत धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में तेल की कीमत में आज 16 दिसंबर 2021, को कोई बदलाव नहीं हुआ है. राज्य में करीब एक महीने से अधिक समय से पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर  है. जिसके चलते लोग राहत महसूस कर रहे हैं. क्योंकि इस साल मई के महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 16 बार, जून के महीने में 14 बार और अक्टूबर में कुल 24 बार इजाफा देखने को मिला था, जिसके कारण राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 100 रुपये के पार पहुंच गया था. 

तेल कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसार आज 16 दिसंबर को राजधानी रांची में पेट्रोल(Ranchi petrol rate) 98.52 रुपए प्रति लीटर और डीजल (Ranchi diesel rate) 91.56 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं जमशेदपुर में पेट्रोल की कीमत (Petrol rate in Jamshedpur) 98.45 रूपए प्रति लीटर है और डीजल की (Diesel rate in Jamshedpur) 91.48 रुपए प्रति लीटर. इसके अलावा धनबाद में पेट्रोल (Petrol rate in Dhanbad) 98.44 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल (Diesel rate in Dhanbad) 91.47 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं बोकारो में पेट्रोल की कीमत(Petrol rate in Bokaro) 98.78 रूपए प्रति लीटर और डीजल की(Diesel rate in Bokaro) 91.81 रुपए लीटर है. 

सर्राफा बाजार 15 दिसंबर का रेट : रांची, धनबाद, जमशेदपुर में सोना महंगा, चांदी सस्ती

आपको बता दें तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे तेल के दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का भाव जानना चाहते है, तो आप अपने मोबाइल से RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. कंपनी आपको एसएमएस के जरिए तेल की कीमतों की जानकारी देगी. सभी डीलर कोड़ कंपनी की साइट पर मिल जाएगा.

 

अन्य खबरें