पेट्रोल डीजल 2 दिसंबर का रेटः रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में तेल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
- Jharkhand Petrol diesel prices 2 December : झारखंड के राजधानी रांची समेत धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. राजधानी रांची में आज पेट्रोल 98.52 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.56 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

रांची. झारखंड की राजधानी रांची समेत धनबाद, बोकारो और जमशेदपुर में आज 2 दिसंबर 2021, गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. झारखंड में 26 दिन पहले दीवाली के मौके पर ही पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव हुआ था. पेट्रोल और डीजल की कीमत में स्थिरता बने रहने के चलते लोगों ओ काफी राहत मिल रहा है. क्योंकि वर्ष 2021 की शुरुआत से ही तेल के कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी. दामों में लगातार बढ़ोतरी से पेट्रोल और डीजल के रेट 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया था. इस साल मई के महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 16 बार, जून के महीने में 14 बार और अक्टूबर में कुल 24 बार इजाफा हुआ है.
तेल कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसार आज 2 दिसंबर को राजधानी रांची में पेट्रोल 98.52 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.56 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं जमशेदपुर में पेट्रोल की कीमत 98.45 रूपए प्रति लीटर और डीजल की 91.48 रुपए प्रति लीटर है. इसके अलावा में धनबाद में पेट्रोल 98.44 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल 91.47 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं बोकारो में पेट्रोल की कीमत 98.78 रूपए प्रति लीटर और डीजल की 91.81 रुपए लीटर है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा वैट में कमी करने के बाद भी राज्य में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 90 रुपये से अधिक है.
HC में झारखंड सरकार की JSSC परीक्षा नई नियुक्ति नियमावली पर सुनवाई
आपको बता दें तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे तेल के दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का भाव जानना चाहते है, तो आप अपने मोबाइल से RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. कंपनी आपको एसएमएस के जरिए तेल की कीमतों की जानकारी देगी. सभी डीलर कोड़ कंपनी की साइट पर मिल जाएगा.
अन्य खबरें
सर्राफा बाजार 1 दिसम्बर का रेटः रांची, धनबाद, जमशेदपुर और बोकारो में सोना और चांदी हुआ सस्ता
पेट्रोल डीजल 1 दिसंबर का रेटः रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में तेल की कीमत स्थिर
रांची: सगे भाइयों और उनकी पत्नियों को बड़े भाई के हत्या के जुर्म में उम्र कैद
रांची में मिलेगी इंजीनियरिंग और मेडिकल स्टूडेंट्स को फ्री कोचिंग, ऐसे होगा चयन