झारखंड पेट्रोल डीजल 20 दिसंबर का रेट : रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में तेल की कीमत स्थिर
- Jharkhand Petrol diesel prices today : आज 20 दिसंबर 2021 को झारखंड में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है. बीते 45 दिनों से रांची में पेट्रोल 98.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.56 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

रांची. राजधानी रांची समेत धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो के साथ पूरे राज्य में आज 20 दिसंबर 2021,सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. राज्य में बीते 45 दिनों से तेल की कीमत स्थिर है. राज्य में तेल की कीमत में अंतिम बार बदलाव 5 नवंबर को हुआ था जब केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट में कटौती की थी. जिसके कारण तेल की कीमत में काफी कमी आई थी.
तेल कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसार आज 20 दिसंबर को राजधानी रांची में पेट्रोल की कीमत 98.52 रुपए प्रति लीटर और डीजल की 91.56 रुपये प्रति लीटर है. वहीं जमशेदपुर में पेट्रोल की कीमत 98.45 रूपए प्रति लीटर है और डीजल की 91.48 रुपए प्रति लीटर. इसके अलावा धनबाद में पेट्रोल 98.44 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल 91.47 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं बोकारो में पेट्रोल की कीमत 98.78 रूपए प्रति लीटर और डीजल की 91.81 रुपए लीटर है.
रघुवर दास का CM सोरेन पर निशाना, बोले- झारखंड सरकार की उल्टी गिनती शुरू
आपको बता दें तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे तेल के दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का भाव जानना चाहते है, तो आप अपने मोबाइल से RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. कंपनी आपको एसएमएस के जरिए तेल की कीमतों की जानकारी देगी. सभी डीलर कोड़ कंपनी की साइट पर मिल जाएगा.
अन्य खबरें
Gold Silver 19 December Rate: रांची, धनबाद, जमशेदपुर में सोना स्थिर, चांदी महंगी
Petrol Diesel Rate: 19 दिसंबर को रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में नहीं बढ़े तेल के दाम
रांची में JMM का केंद्रीय महाधिवेशन, पूर्व CM शिबू सोरेन फिर चुने गए अध्यक्ष
रांची: UP से BJP सांसद ने मंच पर पहलवान को जड़ दिया थप्पड़, वीडियो वायरल