विश्व तीरंदाजी प्रतियोगिता में झारखंड की खिलाड़ियों का जलवा, 3 गोल्ड मेडल जीते

Smart News Team, Last updated: Mon, 26th Apr 2021, 2:50 PM IST
  • ग्वाटेमाला में चल रहे विश्व तीरंदाजी प्रतियोगिता 2021 में भारतीय टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन के करते हुए तीन स्वर्ण पदक देश की झोली में डाले. इस उपलब्धि में झारखंड के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला. टीम में तीन खिलाड़ी दीपिका कुमारी, अंकिता भकत और कोमालिका बारी झारखंड से हैं.
विश्व तीरंदाजी प्रतियोगिता में झारखंड की खिलाड़ियों का जलवा, 3 गोल्ड मेडल जीते

रांची. ग्वाटेमाला में आयोजित तीरंदाजी विश्वकप 2021 में भारतीय टीम ने तीन स्वर्ण पदक जीत कर आगामी ओलंपिक के लिए मजबूत दावेदारी पुख्ता कर ली है. इस जीत के साथ एक बार फिर झारखंड के खिलाड़ियों का विश्व में जलवा देखने को मिला. इन खिलाड़ियों में दीपिका कुमारी, अंकिता भकत और कोमालिका बारी ने स्वर्ण पदक जीते हैं. वहीं दीपिका के पति अतनु दास ने भी स्वर्ण पदक जीता है. वहीं अतनु दास भी पहले झारखंड की तरफ से खेल चुके हैं.

ग्वाटेमाला में चल रहे तीरंदाजी फाइनल में भारतीय महिला रिकर्व टीम ने मैक्सिको को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है. भारतीय टीम ने सात वर्षों के बाद विश्वकप में रिकर्व टीम मुकाबले में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता है. वहीं विश्वकप में टीम मुकाबले में दीपिका कुमारी का यह पांचवा स्वर्ण पदक है. दीपिका इससे पहले राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं. वहीं अन्य मैच में अंतनु दास और अंकिता भक्त की भारतीय मिक्स्ट रिकर्व टीम ने भी स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.

विश्व कप तीरंदाजी प्रतियोगिता में भारतीय टीम

दीपिका झारखंड के रांची से हैं वहीं टीम की कोमालिका बारी एवं अंकिता भकत जमशेदपुर से हैं. इसी के साथ टीम की कोच पूर्णिमा महतो भी झारखंड से ही हैं. वहीं अंकिता मूलरूप से बंगाल की हैं जिन्होंने अंतनु दास के साथ पदक पर कब्जा जमाया है. ग्वाटेमाला विश्वकप के बाद ये टीम 17 से 25 मई तक शांघाई में होने वाले तीरंदाजी विश्वकप में खेलती हुई दिखाई देगी. वहीं आलंपिक में भी अब ज्यादा समय नहीं बचा है जहां इन भारतीय खिलाड़ियों का जलवा हमें देखने को मिलेगा.

बोकारो से MP जा रहे ऑक्सीजन टैंकर की लखनऊ में लूटे जाने की खबर निकली अफवाह

अन्य खबरें