खूंटी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, PLFI के तीन नक्सली गिरफ्तार

Shubham Bajpai, Last updated: Sun, 9th Jan 2022, 10:00 AM IST
झारखंड के खूंटी जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. झारखंड पुलिस ने जिले में पीएलएफआई के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. ये नक्सली इलाके में संगठन विस्तार को लेकर काम कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने ये कार्रवाई की,
खूंटी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, PLFI के तीन नक्सली गिरफ्तार (फाइल फोटो)

खूंटी (भाषा). झारखंड में नक्सलियों पर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. झारखंड में खूंटी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया. ये तीन नक्सली जरियागढ़ थाने के अंतर्गत इलाके में संगठन विस्तार और अन्य साथियों के साथ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. इस दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया.

बता दें कि नक्सलियों ने कुछ दिन पहले एक गांव में तीन लोगों को मुखबिरी के आरोप में मार दिया था. इस दौरान नक्सलियों ने बकायदा अदालत लगाकर तीनों के केस की सुनवाई कर उनको मौत की सजा दी थी.

झारखंड में खनिज ले जाने वाली 27 वाहनों को माओवादियों ने किया आग के हवाले

खूंटी के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि गुप्त सूचना पर विशेष पुलिस टीम ने तीनों उग्रवादियों को जरियागढ़ थाना क्षेत्र के रेगड़े गांव के पास से उस समय गिरफ्तार किया जब वह संगठन विस्तार और अपने अन्य सदस्यों के सहयोग से किसी नक्सली घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.

उन्होंने गिरफ्तार उग्रवादियों में से एक के खिलाफ कर्रा थाना क्षेत्र में 2018 में एक मामला दर्ज होने की पुष्टि की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

अन्य खबरें