पुलिस हत्थे चढ़े शातिर चोरों का खुलासा, लॉकडाउन में नौकरी जाने पर शुरू की चोरी
- झारखंड की राजधानी रांची के बरियातू थाना की पुलिस ने दो युवकों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया. पुलिस हिरासत में दोनों ने बताया कि लॉकडाउन में दोनों की नौकरी चले जाने के कारण उन्होंने चोरी करना शुरू किया और कई चोरियों को अंजाम भी दिया है.
_1610415817536_1610415824596.jpg)
रांची. रांची की बरियातू थाना की पुलिस ने दो युवकों को चोरी के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया. साथी ही पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है. वहीं पुलिस ने दोनों के बारे में बताया कि दोनों युवक लॉकडाउन में नौकरी चले जाने के कारण चोरी करने लगे थे. साथ ही दोनों ने कई चोरी की घटनाओं को इन दोनों ने मिलकर अंजाम दिया है और इन दोनों आरोपी युवक के साथ एक नाबालिक बालक भी गिरोह में शामिल है.
बरियातू थाने के इंस्पेक्टर अभिजीत ने बताया कि हिरासत में लिए गए दोनों आरोपी लॉकडाउन से पहले नौकरी किया करते थे, लेकिन लॉकडाउन में दोनों की नौकरी चली गई. जिसके बाद दोनों ने चोरियां करनी शुरू कर दी. वहीं पूछताछ में दोनों ने बताया है कि दोनों युवक डीआईजी मैदान में बैठने जाते थे. वहां पर दोनों ने एक घर मे कई दिनों से ताला लगा हुआ देखा. जिसके बाद दोनों ने योजना बनाकर घर के समान चुराकर बेंच डाले.
रांची: अफसर ने हड़पा बच्चों का निवाला, जांच रिपोर्ट में सामने आया बड़ा घोटाला
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपी युवकों ने ये भी बताया कि वह चोरी किए हुए समान को घर का सामान कहकर बेचते थे. वह यह कहते थे कि कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन में उनकी नौकरी चली गई है. जिसके चलते घर तंगी से गुजर रहा है. इसलिए वह ये समान बेंच रहे है. जिनपर विस्वास करके लोग समान खरीद लेते थे.
रांची: राज्य की पारंपरिक विरासतों की कहानी बयां कर रही झारखंड कला भवन की दीवारें
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को एक मोबाईल के जरिए पकड़ा गया है. दोनों ने जिस घर मे चोरी की थी वहां से एक मोबाईल भी चोरी किया था. जिसे ट्रैक करके वह उन दोनों आरोपी को पकड़ पाए. इतना ही नहीं दोनों ने पूछताछ में ये भी बताया कि घर से चोरी समान को कहाँ पर बेंचा है. जिसके बाद सभी सामान को बरामद कर लिया गया है.
अन्य खबरें
रांची : 3 मिनट में सबसे अधिक दही खाओ, इनाम पाओ
रांची: राज्य की पारंपरिक विरासतों की कहानी बयां कर रही झारखंड कला भवन की दीवारें
रांची में कोयले से लदे ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, 1 की मौत 2 घायल
रांची सर्राफा बाजार में सोने चांदी की कीमतों में कभी लगा ब्रेक तो कभी आई तेजी