निशानेबाजी की परीक्षा में फेल हुए पुलिसकर्मी तो होगा डिमोशन, जा सकती है नौकरी भी

Smart News Team, Last updated: Sat, 13th Feb 2021, 10:51 AM IST
  • झारखंड में पुलिस कर्मियों के लिए दोबारा निशानेबाजी की परीक्षा होने जा रही है. निशाने की परीक्षा में फेल होने पर सिपाही, दारोगा और पदाधिकारियों का डिमोशन हो सकता है यहां तक की इसके साथ उन्हें नौकरी से भी हाथ धोना पड़ सकता है. 
निशानेबाजी की परीक्षा में फेल हुए पुलिसकर्मी तो होगा डिमोशन, जा सकती है नौकरी भी

रांची. झारखंड पुलिस कर्मियों को एक बार और निशानेबाजी परीक्षा पास करने का मौका दिया जा रहा है. अगर इस बार की परीक्षा में वह फेल होते हैं तो उनका डिमोशन हो सकता है या नौकरी तक से हाथ धोना पड़ सकता है. वहीं पुलिस मुख्यालय ने दोबारा परीक्षा कराने के लिए सभी जिलों, इकाइयों और प्रशिक्षण संस्थाओं को आदेश भेजा जा चूका है. वहीं बात रही कार्रवाई की तो उसपर फैसला सरकार लेगी. 

सभी प्रशिक्षण केन्द्रों को आदेश आईजी प्रशिक्षण प्रिया दुबे ने जारी किया है. उन्होंने ने कहा है कि उन सभी पुलिस कर्मियों को एक और मौका दिया जा रहा है. जिन्होंने ने प्रशिक्षण के बाद पूरक परीक्षा में शामिल होने के बाद अनुत्तीर्ण हुए थे. व्ही इस परीक्षा में सिपाही से लेकर दारोगा स्तर के पदाधिकारी पूरक परीक्षा में फेल हो गए थे.

बंगाल में JMM का अपना प्रत्याशी होगा, ममता की नाराज़गी से फर्क नहीं पड़ता: JMM

वहीं इस आदेश में कहा गया है कि परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले सिपाही दारोगा और अन्य अधिकारीयों को उनके पद से हटाने या फिर नौकरी से हटाने कि कार्रवाई पर विचार सरकार करेगी. इतना ही नहीं इस परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने काब प्रोन्नत हुए पदाधिकारियों का भी डेमोशन किया जा सकता है.

लालू यादव की न्यायिक हिरासत रिपोर्ट कोर्ट में हुई पेश, जमानत के लिए करना होगा अभी इंतजार

इस जारी हुए आदेश में ये भी कहा गया है कि प्रशिक्षण केंद्र, जिला इकाइयां व संस्थान उन पदाधिकारियों और सिपाहियों को बताए की वह किन पदस्थापित पूरक परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए है. साथ ही विषयों के बारे में भी जानकरी दे. जिससे वह उन विषयों का अभ्यास कर आने वाली परीक्षा में उत्तीर्ण हो सके.

अन्य खबरें