झारखंड: होमगार्डों की चेतावनी- मांग पूरी करें CM सोरेन, नहीं तो जेल भरो आंदोलन

Smart News Team, Last updated: Fri, 2nd Apr 2021, 6:22 PM IST
  • झारखंड के होमगार्डों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगे 4 अप्रैल तक पूरी नहीं की जाएंगी, तो 5 अप्रैल से जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा. गुरुवार को होमगार्डों ने रांची में मशाल जुलूस भी निकाला. यह जुलूस पुन्दाग के साईं मंदिर के पास 8 मार्च से धरने पर बैठे होमगार्डों के समर्थन में निकाला गया.
झारखंड: होमगार्डों की चेतावनी- मांग पूरी करें CM सोरेन, नहीं तो जेल भरो आंदोलन

रांची. गुरुवार की शाम को झारखंड के होमगार्डों ने रांची में मशाल जुलूस निकाला. यह जुलूस उन सभी होमगार्डों के समर्थन में निकाला गया. जो पुन्‍दाग के साईं मंदिर के पास आठ मार्च से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है. इसके साथ ही होमगार्डों ने झारखंड सरकार को यह चेतावनी भी दी है कि अगर उनकी मांग चार अप्रैल तक पूरी नहीं होती है तो पांच अप्रैल से जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा. उन्होंने दावा किया है कि मांग न पूरी होने पर झारखंड के 50 हजार होमगार्ड जवान इस आंदोलन के तहत अपनी गिरफ्तारी देंगे.

आंदोलन करने वाले होमगार्डों का इस संबंध में कहना है कि उनकी मांगों पर उन्हें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन या सरकार की ओर से किसी ठोस आश्वासन के प्राप्त होने का इंतजार था. लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने कहा था कि सत्ता में आने के बाद होमगार्डों की सारी मांगो को पूरा किया जाएगा. लेकिन अब सरकार ने अपने वादे से मुकर कर उनके साथ वादाखिलाफी की है.

झारखंड में अब श्रमिकों को मनरेगा मजदूरी मिलेगी 225 रुपए, 1 अप्रैल से लागू

झारखंड के होमगार्डों ने सरकार को चेतावनी दी है कि उनकी मांग पूरी न होने पर पांच अप्रैल से जेल भरो आंदोलन चलाया जाएगा. जिसके अंतर्गत करीब 50 हजार होमगार्ड अपनी गिरफ्तारी देंगे. उन्होंने कहा है कि अगर इस आंदोलन के कारण राज्य में विधि व्यवस्था खराब होगी तो इसकी जिम्मेदार राज्य सरकार होगी.

झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार का बड़ा फैसला 1 से 8वीं तक के छात्रों को किया प्रमोट

होमगार्ड नेताओं ने बिहार राज्य की तरह झारखंड में भी होमगार्डों को सुविधाएं प्रदान करने की मांग की. उनके अनुसार सरकार प्रदेश में पहले से भर्ती होमगार्डों की नियमित रूप से ड्यूटी न लगाकर बेकार बिठाए रख रही है. इसके अलावा कई जिलों में होमगार्डों की फिर से भर्ती की प्रक्रिया भी चल रही है.

7 अप्रैल से पटरी पर लौटेगी रांची-देवघर बाबाधाम इंटरसिटी, किराए में 30% की बढ़त

अन्य खबरें