झारखंड पुलिस कर्मियों को प्रमोशन के बाद मिलने वाली ट्रेनिंग में होगी कटौती

Smart News Team, Last updated: Wed, 13th Jan 2021, 7:41 AM IST
  • झारखंड पुलिस कर्मियों को प्रमोशन के बाद मिलने वाली ट्रेनिंग में कटौती की जाएगी. पुलिस मुख्यालय ने इसकी एक रिपोर्ट गृह विभाग को भेज दी है. पुलिस मुख्यालय ने साफ कर दिया है कि इस कटौती से जवानों की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं आएगी. 
प्रमोशन के बाद मिलने वाली ट्रेनिंग में होगी कटौती. ( सांकेतिंक फोटो )

रांची: राज्य के पुलिस कर्मियों को प्रमोशन के बाद मिलने वाली ट्रेनिंग में कटौती की जाएगी. पुलिस मुख्यालय ने इस प्रस्ताव को तैयार कर राज्य सरकार को भेजा दिया है. इससे पहले गृह विभाग ने ट्रेनिंग कार्यक्रमों में आठ बिंदुओं पर कटौती को लेकर पुलिस मुख्यालय से जानकारी मांगी थी. इन बिंदुओ पर आईजी प्रशिक्षण ने अपना जबाब गृह विभाग को भेज दिया है.

झारखंड पुलिस ने अपने जबाब में कहा है कि ट्रेनिंग में प्रशिक्षण कार्यक्रम कम किए जाने के बाद पुलिस कर्मियों की ट्रेनिंग गुणवत्ता में कोई असर नही पड़ेगा. साथ ही नए ट्रेनरों से ट्रेनिंग कराई जाएगी, जिससे पुलिस जवान कम समय में ज्यादा चीजें सीख सकें. यह ट्रेनिंग सिपाही से हवलदार और एएसआई बने पुलिस कर्मियों के लिए है. 

अपने कल्याण की शासकीय योजनाओं की जानकारी से वंचित, राज्य के 62.5 फ़ीसदी बुजुर्ग

आईजी दुबे ने कहा, कि पुलिसकर्मियों को पूर्व में दी जाने वाली ट्रेनिंग को कम किए जाने का उद्देश्य इन्हें प्रमोशन, एसीपी व एमएसपी का लाभ दिया जाना हैं. ट्रेनिंग समय को कम करने के बाद पाठयक्रम में भी बदलाव किया जाएगा. पुलिस मुख्यालय द्वारा कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद बैकलॉग खत्म करने के उदेश्य से  यह फैसला लिया गया है.

दल बदल मामले में विधानसभा स्पीकर की याचिका खारिज SC में खारिज, कहा-हाईकोर्ट जाएं

जिलों और वाहनियों में बनेंगे प्रशिक्षण केंद्र

पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग के लिए जिलों और पुलिस के कई वाहनियों में विशेष प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे. मुख्यालय द्वारा इस संबंध में संभावित खर्च का आंकलन तैयार किया गया है. इस आंकलन रिपोर्ट को गृह विभाग को भेजा गया है.

अन्य खबरें