शिकायत के लिए ट्विटर बना हथियार, झारखंड पुलिस ने ज्यादातर मामलों का किया निपटारा
- कोरोना काल में ट्विटर के जरिए आई शिकायतों का ज्यादातर झारखंड पुलिस ने निपटारा कर दिया है. 13 अप्रैल 2020 के बाद झारखंड पुलिस को ट्विटर के जरिए 7907 मामलो में शिकायत मिली है. 7907 मामलों में पुलिस ने 7385 मामलों में कार्रवाई की है और 522 केस पेडिंग है.

रांची. कोरोना काल में सोशल मीडिया खासकर ट्विटर शिकायतकर्ताओं के लिए हथियार के रूप में अहम भूमिका निभाया है. झारखंड पुलिस इसके जरिए लोगों की शिकायतें सुनी और मामलों का निपटारा किया. झारखंड पुलिस के लिए ट्विटर पुलिसिंग का हथियार बन गया है. बता दें कि राज्य पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस थाने को ट्विटर पर एक्टिव होने का आदेश जारी किया था. इसके बाद राज्य की पुलिस सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई थी.
मिली जानकारी के अनुसार 13 अप्रैल 2020 के बाद झारखंड पुलिस को ट्विटर के जरिए 7907 मामलो में शिकायत मिली है. 7907 मामलों में पुलिस ने 7385 मामलों में कार्रवाई की है और 522 केस पेडिंग है. राज्य पुलिस मुख्यालय ने सोशल मीडिया साइट पर शिकायत और कार्रवाई को लेकर आंकड़ा जारी किया है.
रांची सर्राफा बाजार में सोना उछला चांदी पड़ी फीकी, क्या है आज का मंडी भाव
पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार ट्वीट के जरिए सबसे ज्यादा 1201 ऐसी शिकायतें आई, जिसमें स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने की बात कही गई थी. ट्विटर पर स्थानीय पुलिस को लेकर शिकायत मिलने के बाद 1144 मामलों में कार्रवाई हुई थी. जबकि, 57 मामलों में पुलिस जांच कर रही है.
रेलवे स्टेशन का हाईटेक प्लेटफार्म बनकर तैयार यात्रियों को मिलेगी सहूलियत
जारी आंकड़ों के मुताबिक, रांची पुलिस को सबसे ज्यादा शिकायतें ट्विटर पर मिली. रांची पुलिस ने ट्विटर पर आई 1068 शिकायतों में से 1050 मामलों का निपटारा किया है. गुमला पुलिस ने 61 मामलों में से 58, लोहदगा पुलिस ने 36 में से सभी 36, खूंटी पुलिस ने 17 में से सभी 17, सिमडेगा पुलिस ने 24 में से सभी 24 का निपटारा किया. वहीं, महिला हेल्पलाइन पर 533 शिकायतें आई में से पुलिस ने 530 मामलों का निपटारा किया.
अन्य खबरें
खुशखबरी! नए साल से झारखंड पुलिसकर्मियों को हफ्ते में मिलेगी एक दिन की छुट्टी
झारखंड पुलिस में बंपर भर्तियां, नए साल में होगा बड़ा बदलाव, जानें डिटेल्स
झारखंड: पुलिस मेंस एसोसिएशन के 8 पदों के लिए चुनाव शुरू, देर रात तक रिजल्ट
झारखंड पुलिस मुख्यालय के WiFi के गलत इस्तेमाल का खतरा, सिस्टम में होगा बदलाव