रुपेश पांडे के श्राद्ध में शामिल होने जा रहे BJP अध्यक्ष दीपक प्रकाश को झारखंड पुलिस ने रोका
- झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश को रुपेश पांडे के श्राद्ध में जाने से रोक दिया. इससे पहले रुपेश पांडे के परिवार से मिलने जा रहे बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को रोका गया था.

रांची. झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही उपद्रव में मारे गए रुपेश पांडेय की हत्या के खिलाफ बीजेपी सोरेन सरकार पर हमलावर है. वहीं शुक्रवार को सुपेष पांडेय की श्राद्ध में शामिल होने जा रहे बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश को पुलिस ने रोक लिया. बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश को रोके जाने पर वह भड़क गए. वहीं उनके साथ इस दौरान दीपक प्रकाश के साथ हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल एवं बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव समेत कई अन्य भाजपा नेता थे.
झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश के से पहले भाजपा नेता कपिल मिश्रा को रांची एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया था. कपिल मिश्रा भी रुपेश पांडेय के परिवार से मिलने हजारीबाग जा रहे है. रांची एयरपोर्ट पर उन्हें रोके जाने पर कपिल मिश्रा ने झारखंड सरकार पर जमकर बरसे थे. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 4 घंटे से वे पुलिस की हिरासत में हैं. झारखंड सरकार ने उन्हें रांची एयरपोर्ट पर से बाहर निकलने व मीडिया से मिलने पर बैन लगा दिया है.
हेमंत सरकार अपनी तुष्टिकरण नीति के बाद अब तानाशाही नीति पर उतर आई है.
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) February 18, 2022
रूपेश पांडेय के परिजनों से मिलने जाने के क्रम में मुझे सरकार के इशारे पर हजारीबाग सिमा पर ही रोक दिया गया है,लेकिन मौनी सरकार यह कान खोलकर सुन ले कि जब तक न्याय नहीं तब तक भाजपा का संघर्ष जारी रहेगा.@ANI pic.twitter.com/Jp1VSe6Tsw
दीपक प्रकश को पुलिस द्वारा रोके जाने पर उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हेमंत सरकार अपनी तुष्टिकरण नीति के बाद अब तानाशाही नीति पर उतर आई है. रूपेश पांडेय के परिजनों से मिलने जाने के क्रम में मुझे सरकार के इशारे पर हजारीबाग सिमा पर ही रोक दिया गया है,लेकिन मौनी सरकार यह कान खोलकर सुन ले कि जब तक न्याय नहीं तब तक भाजपा का संघर्ष जारी रहेगा.
इसका सीधा अर्थ है कि राज्य सरकार नहीं चाहती कि सच सामने आए।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) February 18, 2022
रूपेश के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताने लोग जाना चाहते हैं। उनकी मदद करना चाहते हैं, लेकिन सरकार की मंशा पूरे प्रकरण में संदेहास्पद है।
पूरे देश की जनता @HemantSorenJMM के इन कारनामों को देख रही है।@HMOIndia pic.twitter.com/jcrvhgXDRW
JPSC Main Exam 2022 के लिए आवेदन आज से शुरू, ऐसे करें Online Apply
आपको बता दें कि झारखंड के हजारीबाग में सरस्वती पूजा के विसर्जन के दौरान दो गुटों में आपसी विवाद हुआ था. इस विवाद में जमकर लाठी डंडे चले थे. इस विवाद में रुपेश पांडेय बुरी तरह से घायल हो गए थे. जिनक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. रुपेश पांडेय की मौत के बाद उनके गांव नयीटांड़ के आक्रोशित लोगों ने छह गाड़ियों में आग लगा दी थी इस घटना के बाद झारखंड के चार जिले गिरिडीह, हजारीबाग, चतरा और कोडरमा में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया था.
अन्य खबरें
रांची: डॉक्टर ने मरीज के किडनी से निकाले 1119 स्टोन, कहीं आपको भी तो नहीं ये लक्षण
रांची समेत झारखंड के इन जिलों में 22 फरवरी तक मौसम खराब, 3 दिन बारिश का अलर्ट
कपिल मिश्रा से कुछ यूं मिले BJP सांसद संजय सेठ, रांची एयरपोर्ट पर मुलाकात में शीशा बना दीवार
रांची: अमेरिकी एजेंसियां करेंगी वनों के संरक्षण में मदद, CMPDI के साथ भी करेंगी