रुपेश पांडे के श्राद्ध में शामिल होने जा रहे BJP अध्यक्ष दीपक प्रकाश को झारखंड पुलिस ने रोका

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Fri, 18th Feb 2022, 3:16 PM IST
  • झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश को रुपेश पांडे के श्राद्ध में जाने से रोक दिया. इससे पहले रुपेश पांडे के परिवार से मिलने जा रहे बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को रोका गया था.
रुपेश पांडे के श्राद्ध में शामिल होने जा रहे BJP अध्यक्ष दीपक प्रकाश को झारखंड पुलिस ने रोका

रांची. झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही उपद्रव में मारे गए रुपेश पांडेय की हत्या के खिलाफ बीजेपी सोरेन सरकार पर हमलावर है. वहीं शुक्रवार को सुपेष पांडेय की श्राद्ध में शामिल होने जा रहे बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश को पुलिस ने रोक लिया. बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश को रोके जाने पर वह भड़क गए. वहीं उनके साथ इस दौरान दीपक प्रकाश के साथ हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल एवं बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव समेत कई अन्य भाजपा नेता थे.

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश के से पहले भाजपा नेता कपिल मिश्रा को रांची एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया था. कपिल मिश्रा भी रुपेश पांडेय के परिवार से मिलने हजारीबाग जा रहे है. रांची एयरपोर्ट पर उन्हें रोके जाने पर कपिल मिश्रा ने झारखंड सरकार पर जमकर बरसे थे. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 4 घंटे से वे पुलिस की हिरासत में हैं. झारखंड सरकार ने उन्हें रांची एयरपोर्ट पर से बाहर निकलने व मीडिया से मिलने पर बैन लगा दिया है.

दीपक प्रकश को पुलिस द्वारा रोके जाने पर उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हेमंत सरकार अपनी तुष्टिकरण नीति के बाद अब तानाशाही नीति पर उतर आई है. रूपेश पांडेय के परिजनों से मिलने जाने के क्रम में मुझे सरकार के इशारे पर हजारीबाग सिमा पर ही रोक दिया गया है,लेकिन मौनी सरकार यह कान खोलकर सुन ले कि जब तक न्याय नहीं तब तक भाजपा का संघर्ष जारी रहेगा.

JPSC Main Exam 2022 के लिए आवेदन आज से शुरू, ऐसे करें Online Apply

आपको बता दें कि झारखंड के हजारीबाग में सरस्वती पूजा के विसर्जन के दौरान दो गुटों में आपसी विवाद हुआ था. इस विवाद में जमकर लाठी डंडे चले थे. इस विवाद में रुपेश पांडेय बुरी तरह से घायल हो गए थे. जिनक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. रुपेश पांडेय की मौत के बाद उनके गांव नयीटांड़ के आक्रोशित लोगों ने छह गाड़ियों में आग लगा दी थी इस घटना के बाद झारखंड के चार जिले गिरिडीह, हजारीबाग, चतरा और कोडरमा में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया था.

अन्य खबरें