सर्राफा कारोबारियों पर झारखंड पुलिस की नजर, चोरी-छिनौती केस में करते हैं ये काम

Smart News Team, Last updated: Fri, 11th Jun 2021, 3:23 PM IST
रांची शहर में चोरी की गहनों को खरीद कर उसको खपाने वाले सभी छोटे बड़े दुकानदारों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. हाल के दिनों में चोरी के जेवरात गला कर खपाने का काम बहुत तेजी से बढ़ गया है.
चोरी और छिनौती के गहने को चोरों से खरीद कर खपाने वाले सर्राफा कारोबारियों पर पुलिस की नजर. (प्रतीकात्मक फोटो)

रांची: रांची पुलिस ने उन सर्राफा कारोबारियों पर अपनी नजर रखना शुरू कर दिया है. जो चोरी, छिनौती के गहनों को सस्ते दामों पर चोरों से खरीद कर उसे गला कर खपाने का काम करते हैं. पुलिस को सूचना मिली है कि ऐसे कई दुकानदार हैं जो इन जैसे कामों में अपनी भागीदारी बढ़ाते जा रहे हैं. रांची के सिटी एसपी सौरभ ने कहा है कि चोरों से गहने खरीदने की जेवर दुकानदारों की संख्या बढ़ गई है. सर्राफा कारोबारियों पर चोरी के गहने खरीदते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी. बीते दिनों अरगोड़ा थाने की पुलिस ने सुनील कुमार साहू नाम के सर्राफा कारोबारी को इस मामले में गिरफ्तार भी किया है.

रांची के कई इलाकों जैसे खलारी लालपुर, ओरमांझी में ऐसे कई जेवरात कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है. हाल में ही इंटरनेशनल लेवल की तीरंदाज (आर्चरी) खिलाड़ी दीपिका कुमारी की मां के गले का चेन चोरों ने छिन लिया था. जिसको बाद में चोरों ने मुकेश सोनी नाम के सर्राफा दुकानदार को सस्ते दाम पर बेचकर गायब हो गया था. जिसे बाद में सर्राफा कारोबारी ने गला दिया था. जिसको पुलिस ने बाद में बरामद कर लिया था.

रांची में शोरूम बंद होने के बावजूद 4,149 गाड़ियों का हुआ रजिस्ट्रेशन

दरअसल जब चोर गहने की चोरी और छिनौती करता है. तब वह चोरी के माल को जल्द से जल्द किसी भी दाम पर बेचकर भागना चाहता है. इसी का फायदा उठाकर कुछ सर्राफा कारोबारी छिनौती के गहने और जेवरात को सस्ते दामों पर खरीद लेते है. और बाद में उस माल को गला देते है. रांची पुलिस के सिटी एसपी के बयान के बाद कुछ कारोबारियों ने पुलिस के साथ देने को कहा है.

अन्य खबरें