1.60 लाख शिक्षित युवाओं को सरकारी नौकरी देने की कवायद शुरू
- झारखंड लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग ने कोरोना संक्रमण के कारण लंबित पड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं को शीघ्र आयोजित कराने को लेकर कवायद शुरू कर दी है. प्राथमिक तौर पर तैयारियां पूरी कर लेने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह और फरवरी माह में तकरीबन 12 से 14 विभागों में रिक्त पड़े पदों पर परीक्षाएं आयोजित करने की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी.
_1606056038967_1606056049774_1609757126828.jpg)
रांची. बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण राज्य राज्य के सरकारी महकमे में टीचरों सहित 1.60 लाख पदों पर राज्य के शिक्षित युवाओं की नियुक्ति समय पर नहीं हो सकी है. अब जबकि राज्य में कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम हुआ है तो अब लंबित प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित कराने को झारखंड लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग हरकत में आ गया है. दोनों आयोगों की ओर से उक्त परीक्षाएं आयोजित कराने को लेकर प्रारंभिक स्तर की तैयारियां शुरू कर दी गई है. यहां यह भी बता दें कि राज्य में तकरीबन 25000 टीचरों की नियुक्ति भी की जानी है इसको लेकर भी आवेदन प्रक्रिया पहले ही पूर्ण कर ली गई थी.
झारखंड लोक सेवा आयोग लंब प्रतियोगिता परीक्षा में शिकायत करने को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है तो कर्मचारी चयन आयोग भी अपनी ओर से तैयारियों में जुटा हुआ है. माना जा रहा है कि जनवरी-फरवरी में तकरीबन 12 से 14 प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर तिथियों की घोषणा की जा सकती है. बताते चलें कि झारखंड लोक सेवा आयोग के अमिताभ चौधरी के अध्यक्ष बनने के बाद परीक्षाओं के सिंह आयोजन को लेकर गतिविधियों में तेजी आई है.
संबंध में जेपीएससी के अध्यक्ष श्री चौधरी ने बताया कि फिलहाल आयोग का ध्यान अरसे से लंबित प्रतियोगी परीक्षाओं को संपन्न कराने का है. इनमें संयुक्त सिविल सेवा बैकलॉग प्रारंभिक परीक्षा 2017 के अलावा असिस्टेंट टाउन प्लानर, सहायक निदेशक तथा सब डिविजनल एग्रीकल्चर अफसर, सहायक अभियंता नगर विकास विभाग, अकाउंट अफसर नगर विकास विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए जल्द ही परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी जाएंगी.
अन्य खबरें
रांची: उर्दू की वरीयता सूची अलग से बनेगी, राज्य उर्दू शिक्षक संघ ने किया स्वागत
रांची: मुर्गा कारोबारी से हथियार के बल पर लाखों की लूट, पुलिस जांच में जुटी
रांची पुलिस ने रोहित कश्यप हत्या मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
रांची: आर्मी के लिए रेलवे ने फुल स्पीड में दौड़ाई राजधानी एक्सप्रेस, जानिए मामला