पेट्रोल डीजल आज 10 जनवरी का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर में नहीं बढ़े दाम

Smart News Team, Last updated: Sun, 10th Jan 2021, 11:10 AM IST
  • Jharkhand Petrol Diesel Price Today 10 January: झारखंड के रांची, बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर में आज यानी 10 जनवरी, 2020 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. पूरे राज्य में पेट्रोल और डीजल का दाम लगातार तीसरे दिन नहीं बदला है.
झारखंड के रांची, बोकारो, धनबाद और जमशेदपुर में आज पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं.(फाइल फोटो)

रांची. इंडियन ऑयल की वेबासाइट के अनुसार झारखंड के रांची, बोकारो, धनबाद और जमशेदपुर में रविवार यानी आज भी तेल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. झारखंड की राजधानी रांची में आज पेट्रोल का दाम 83.19 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 78.72 रुपये प्रति लीटर है.

आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर है. इससे आम आदमी काफी राहत मिल रही है. तेल कंपनियों के अनुसार धनबाद में पेट्रोल का दाम 83.13 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 78.64 रुपये प्रति लीटर है. बोकारो में पेट्रोल की कीमत 83.37 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 78.93 रुपये प्रति लीटर है. जमशेदपुर में पेट्रोल का भाव 83.15 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 78.66 रुपये प्रति में बिक रहा है.

16 जनवरी से भारत में लगनी शुरू होगी कोरोना वैक्सीन, केंद्र का ऐलान

बता दें कि 6 जनवरी से लगातार 2 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढोत्तरी हुई थी. इसके बाद 8 जनवरी से तेल के दाम स्थिर हो गए हैं. इससे पहले 8 दिसंबर से लगातार 29 दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई थी. 8 दिसंबर से पहले लगातार 6 दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी, उस दौरान पेट्रोल 1.37 रुपये और डीजल 1.45 रुपये महंगा हो गया.

रांची में दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट शूटिंग चैंपियनशिप शुरू, जानें फुल डिटेल्स

बता दें कि रोजाना सुबह 6 बजे सरकारी तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी किया जाता है. इसके बाद बदले हुई तेल की कीमतों को इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर अपडेट किया जाता है.पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के अनुसार प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम तय किए जाते हैं. 

अन्य खबरें