पेट्रोल डीजल आज 13 अगस्त का रेट: रांची, जमशेदपुर, बोकारो में नहीं बदले दाम
- Jharkhand Petrol Diesel Price Today 13 August: झारखंड की राजधानी रांची समेत बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर में आज यानि 13 अगस्त, 2021 के दिन शुक्रवार को भी तेल के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. ऐसा होने पर लोगों को काफी ज्यादा राहत मिली है.
_1628565561261_1628815922079.jpg)
रांची. झारखंड में पेट्रोल और डीजल के दाम पहले की तरह ही बने हुए है. राज्य में तेल के दाम बढ़ते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं जिससे लोगों को राहत मिली है. वही, सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानि 13 अगस्त 2021, दिन शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया. राजधानी रांची सहित बोकारो, धनवाद और जमशेदपुर में आज पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. पेट्रोल और डीजल के दाम वैसे के वैसे बने हुए जैसे की 12 अगस्त के दिन थे. इस वक्त रांची में पेट्रोल 96.68 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.84 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है.
बोकारो में भी यही हाल है. पेट्रोल 96.84 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 95.02 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. वही, धनबाद की बात करें तो यहां पेट्रोल 96.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.73 पैसे प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है. इसके अलावा जमशेदपुर में पेट्रोल 96.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.73 रुपये प्रति लीटर की कीमत के आज भी बिक रहा है. ये सभी ताजा आकड़े तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक सामने आए है.
यात्री कृप्या ध्यान दें! रांची से शुरू हुई लखनऊ के लिए 39 विमानों की सीधी सेवा
पिछले 27 दिनों से तेल के दामों में ज्यादा कोई बढ़त न होने से लोगों को राहत मिली है, लेकिन मई के महीने में 16 बार और जून के महीने में 14 बार कीमतों में इजाफा हुआ है. इसके अलावा जुलाई के महीने में 9 बार कीमतों में बढोत्तरी हुई है. तेल के भाव में बढ़ो़त्तरी होने से देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों 100 रुपए प्रति के पार पहुंच गई है. हर महीने तेल के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है.
तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल के दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का भाव जानना चाहते है, तो आप अपने मोबाइल से RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. एसएमएस के जरिए तेल की कीमतों की जानकारी देगी. सभी डीलर कोड़ कंपनी की साइट पर मिल जाएगा.
अन्य खबरें
रांची में बेरोजगार युवाओं का धरना प्रदर्शन, बोले- नौकरी का वादा भूल गई सोरेन सरकार
यात्री कृप्या ध्यान दें! रांची से शुरू हुई लखनऊ के लिए 39 विमानों की सीधी सेवा
रांची: टाटानगर से गुजरने वाली छह ट्रेन शनिवार को हुई लेट, देंखे पूरी लिस्ट
रांची: कोरोना वैक्सीन नहीं लेने वाले दें घोषणापत्र, उपायुक्त ने दिए कड़े निर्देश