पेट्रोल डीजल आज 13 मार्च का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर और बोकारो में नहीं बढ़े दाम

Smart News Team, Last updated: Sat, 13th Mar 2021, 1:14 PM IST
  • Jharkhand Petrol Diesel Price Today 13 march: झारखंड की राजधानी रांची सहित बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर में आज यानि 13 मार्च, 2021 दिन शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. मार्च में राज्य में तेल के दाम स्थिर बने हुए है.
FILE PHOTO: An attendant prepares to refuel a car at a petrol station in Rome January 4, 2012. Italians were hit with an increase in petrol prices last month, a first tangible sign of Prime Minister Mario Monti's 30-billion euro ($40.1 billion) austerity package. REUTERS/Max Rossi/File Photo

रांची. देशभर में फरवरी के महीने में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हुई, लेकिम  मार्च माह में तेल कीमतों में स्थितरता आई है. झारखंड की राजधानी रांची सहित बोकारो, धनवाद और जमशेदपुर आज यानि 12 मार्च 2021, दिन शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. राजधानी रांची में आज पेट्रोल 88.54 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 86.12 रुपये प्रति लीटर के किमत पर बिक रहा है. पिछले 10 दिनों से लगरा तेल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.

बोकारो में आज पेट्रोल 88.70 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 86.31 रुपये प्रति लीटर भाव पर है. वहीं धनबाद में पेट्रोल 88.48 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 86.05 रुपये प्रति लीटर किमत पर बिक रहा है. इसके साथ ही जमशेदपुर में पेट्रोल का रेट 88.50 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 86.07 रुपये प्रति लीटर किमत पर बिक्री हो रही है. 

सोरेन सरकार का फैसला-प्राइवेट सेक्टर में 75% तक आरक्षण, मिलेगा बेरोजगारी भत्ता

तेल कीमतों में ठहराव तो आ गया है लेकिन कीमते कम नहीं होने से लोगो को अभी अपनी जेब से पेट्रोल और डीजल के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है. आपको बता दे कि राजस्थान के बीकानेर में वर्त्तमान में तेल कि कीमत बढ़कर 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर पहुंच चुकी है.

बंगाल चुनाव में ममता की TMC को JMM का समर्थन, CM हेमंत सोरेन का ऐलान

देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होने पर प्रतिदिन सुबह 6 अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती है. अगर आप अपने मोबाइल पर अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमत जानना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करना होगा. यह कोड आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगा.

रांची. देशभर में फरवरी के महीने में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हुई, लेकिम  मार्च माह में तेल कीमतों में स्थितरता आई है. झारखंड की राजधानी रांची सहित बोकारो, धनवाद और जमशेदपुर आज यानि 12 मार्च 2021, दिन शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. राजधानी रांची में आज पेट्रोल 88.54 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 86.12 रुपये प्रति लीटर के किमत पर बिक रहा है. पिछले 10 दिनों से लगरा तेल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.

बोकारो में आज पेट्रोल 88.70 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 86.31 रुपये प्रति लीटर भाव पर है. वहीं धनबाद में पेट्रोल 88.48 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 86.05 रुपये प्रति लीटर किमत पर बिक रहा है. इसके साथ ही जमशेदपुर में पेट्रोल का रेट 88.50 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 86.07 रुपये प्रति लीटर किमत पर बिक्री हो रही है. 

तेल कीमतों में ठहराव तो आ गया है लेकिन कीमते कम नहीं होने से लोगो को अभी अपनी जेब से पेट्रोल और डीजल के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है. आपको बता दे कि राजस्थान के बीकानेर में वर्त्तमान में तेल कि कीमत बढ़कर 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर पहुंच चुकी है.

देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होने पर प्रतिदिन सुबह 6 अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती है. अगर आप अपने मोबाइल पर अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमत जानना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करना होगा. यह कोड आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगा.

|#+|

 

अन्य खबरें