रांची: पत्नी ने रची पति के हत्या की साजिश, प्रेमी के साथ मिलकर ऐसे उतारा मौत के घाट
- रांची के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के हेसलपीढ़ी में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी. पत्नी और पति के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था. पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
_1629870005125_1629870030967.jpg)
रांची: झारखंड की राजधानी रांची से रिश्तो को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. रांची के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में पत्नी ने अपने पति को ही मरवा दिया. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची और उसे मौत के घाट उतार दिया. ताजा मामला रांची के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के हेसलपीढ़ी का है, जहां पति प्रदीप महतो की हत्या उसकी पत्नी शुर्मिला देवी ने करवा दी.
मिली जानकारी के मुताबिक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 18 अगस्त की शाम को अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. 19 अगस्त की सुबह पुलिस को हेसलपीढ़ी गांव में प्रदीप महतो का शव मिला. जिसके बाद से ही पुलिस छानबीन में जुट गई थी. जांच में पता चला कि प्रदीप महतो की हत्या के पीछे उसकी पत्नी शुर्मिला देवी और उसका प्रेमी अशोक लोहरा है. अशोक लोहरा भी उसी गांव का रहने वाला है. जिससे शुर्मिला देवी का अवैध संबंध है.
बड़े बेटे को ढूढ़ने निकला पिता, गैराज की दीवार के नीचे दबने से छोटे की हो गई मौत
गौरतलब है कि पत्नी शुर्मिला देवी अपने पति प्रदीप महतो से खुश नहीं थी. इसलिए उसने अपने प्रेमी अशोक लोहरा के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची. 18 अगस्त की शाम को जब उसका पति काम करके वापस घर लौटा. तब पत्नी ने तबियत ठीक नही है का बहाना बनाकर मलमाडू चलने को कहा. पत्नी ने पति से कहा कि मलमाडू में एक व्यक्ति है जो झाड़ फूंक करता है. झाड़-फूंक से उसकी तबीयत ठीक हो जाएगी. पति प्रदीप महतो अपनी पत्नी शुर्मिला को लेकर मलमाडू पहुंचता है. जहां पहले से मौजूद पत्नी का प्रेमी अशोक लोहरा और उसका दोस्त उमेश लोहरा प्रदीप महतो का हाथ पकड़ लेते हैं और उसका गला दबा कर मौत के घाट उतार देते हैं.
हत्या के बाद प्रदीप महतो की मोटरसाइकिल पर उसका शव पीछे बांधकर ठाकुरगांव इटहे ग्राम के पास पुल के नीचे फेंक देते है. जिसके बाद पत्नी शुर्मिला देवी थाने पहुंचती है और आवेदन देकर बताती है कि उसके पति की बाइक असंतुलित होकर पलट गई जिससे उसके पति की मौत हो गई. हालांकि पुलिस को शक हुआ और उन्होंने मामले की गहराई में जाकर सच का पता लगा लिया. पुलिस ने शुर्मिला देवी, उसके प्रेमी अशोक लोहरा और अशोक के दोस्त उमेश लोहरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
अन्य खबरें
एनडी तिवारी हत्याकांड: प्रॉपर्टी डीलर मर्डर में नया खुलासा, इनामी शूटर समेत छह नए नाम शामिल
मुजफ्फरपुर में नेपाली नागरिक का शव मिला, पत्नी ने कहा- पैसे के लेनदेन में हत्या
पटना में अपराधियों का आतंक, भोज से लौट रहे मुखिया पति की गोली मारकर हत्या
कानपुर: घरेलू विवाद में पत्नी की गला घोंटकर हत्या, फिर पति ने खुद लगा ली फांसी