Gold Silver 28 February: रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट

Haimendra Singh, Last updated: Mon, 28th Feb 2022, 2:15 PM IST
  • Jharkhand Gold Silver Price: झारखंड के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी सस्ता हो गया है. राज्य में आज गोल्ड के दामों में 520 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से गिरावट देखने को मिली है.
झारखंड के रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में आज सोना और चांदी का रेट.( फाइल फोटो )

रांची: झारखंड के सर्राफा बाजार में आज यानि 28 फरवरी 2022, दिन सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है. राज्य में आज 24 कैरेट सोने के दामों में 520 रुपए और 22 कैरेट गोल्ड के रेट में 500 रुपए प्रति 10 के भाव से गिरावट देखने को मिली है, तो वहीं एक किलोग्राम में 1000 रुपए की कीमत से इजाफा हुआ है. गोल्ड और सिल्वर के दामों में बदलाव होने ग्राहक गोल्ड और सिल्वर में निवेश करने की योजना बना सकते है.

धनबाद में 24 कैरेट सोना 50,510 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 48,100 प्रति 10 ग्राम पर है इसके अलावा चांदी 69,000 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. जमशेदपुर में 24 कैरेट सोना 50,510 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 48,100 प्रति 10 ग्राम और चांदी 69,000 प्रति किलो है.

Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे लोगों की वापसी को CM सोरेन ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

बोकारो में 24 कैरेट सोना 50,510 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 48,100 प्रति 10 ग्राम और चांदी 69,000 प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है. झारखंड में गोल्ड सिल्वर के दाम कम होने से निवेशक सर्राफा बाजार पैसा निवेश करने की योजना बना रहे है. कारोबारियों को उम्मीद है कि बाजार में हो रही गिरावट जल्द ही समाप्त होगी.

अन्य खबरें