सर्राफा बाजार 30 सितंबर का भाव: रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में चांदी हुई महंगी

Deepakshi Sharma, Last updated: Thu, 30th Sep 2021, 1:14 PM IST
  • 30 सितंबर को सोने के दाम स्थिर बने हुए है. जबकि झारखंड के कई शहरों में चांदी की कीमत में इजाफा हुआ है. चांदी की रेट में 100 रुपये की बढ़त दर्ज हुई है.
झारखंड के रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में आज सोना और चांदी का रेट.( फाइल फोटो )

रांची: झारखंड के सर्राफा बाजार में आज यानि 30 सितंबर को सोने के दाम नहीं बदले है. चांदी की कीमत जबकि बढ़ी है. राज्य के कई शहरों में गुरुवार के दिन चांदी की कीमत में 100 रुपये का इजाफा हुआ था, जिसके बाद से उसकी कीमत 64,800 रुपये हो गई है. इसी संदर्भ में आज रांची में 24 कैरेट सोना 47200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, तो वहीं 22 कैरेट सोना में 44950 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 64,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.

धनबाद में 24 कैरेट सोना 47200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 44950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इसके अलावा चांदी 64,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. जमशेदपुर में 24 कैरेट सोना 47200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 44950 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 64,800 रुपये प्रति किलो है. बता दें कि गोल्ड के दाम बढ़ने से निवेशक सर्राफा बाजार में पैसा निवेश करने की योजना बना रहे है.

रांचीः प्रेमी जोड़े को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया, ग्राम प्रधान सहित 5 लोग गिरफ्तार

बोकारो में 24 कैरेट सोना 47200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 44950 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 64,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. कारोबारियों को उम्मीद है कि बाजार में हो रही बढ़त जल्द ही कोई बड़ा असर दिखाएगी. कारोबारियों को पहले से ही ये उम्मीद थी कि चांदी के दाम बढ़ने से उन्हें फायदा मिलेगा.

अन्य खबरें