Gold Silver rate: 18 जनवरी को रांची, धनबाद, जमशेदपुर में सोना चांदी के दाम स्थिर

Uttam Kumar, Last updated: Tue, 18th Jan 2022, 2:27 PM IST
  • Jharkhand gold silver price Today 18 January: झारखंड के सर्राफा बाजार में आज 18 जनवरी को सोना चांदी के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सोना चांदी के दाम नहीं बढ़ने से ग्राहक खुश हैं.
झारखंड के रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में आज सोना और चांदी का रेट.( फाइल फोटो )

रांची: झारखंड के सर्राफा बाजार में आज 18 जनवरी 2022, दिन मंगलवार को सोना चांदी के दाम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. राज्य में बीते तीन दिन से सोना चांदी के दाम स्थिर है. झारखंड में आज 24 कैरेट सोना 49090 रुपये प्रति दस ग्राम मिल रहा है. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 46750 रुपये प्रति दस ग्राम में है. वहीं आज रांची में चांदी 65500 रुपये प्रति किलोग्राम के दर से बिक रही है.

धनबाद की बातकरें तो यहां आज म24 कैरेट सोना की कीमत 49090 रुपये प्रति दस ग्राम है, जबकि 22 कैरेट सोना 46750 रुपये प्रति दस ग्राम के दाम पर बिक रहा है. वहीं चांदी 65500 रुपये प्रति किलो की दर पर मिल रही है. इसके साथ ही जमेशदपुर में 24 कैरेट सोना का रेट 49090 रुपये प्रति दस ग्राम और 22 कैरेट सोना 46750 रुपये प्रति दस ग्राम की कीमत पर खरीदा जा रहा है. वहीं चांदी 65500 रुपये प्रति किलो के दाम पर बिक रही है.

Gold Silver rate: 17 जनवरी को रांची, धनबाद, जमशेदपुर में सोना स्थिर, चांदी सस्ती

इसके अलावा, बोकारो में आज 24 कैरेट सोना का रेट 49090 रुपये प्रति दस ग्राम जबकि 22 कैरेट सोना 46750 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बिक्री हो रही है. वहीं चांदी 65500 प्रति किलो की कीमत पर खरीदा जा रहा है. बीते दिन यानि  सोमवार को राज्य में सोना चांदी के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था. सर्राफा बजार में बदलाव का असर बाकी कारोबार पर भी पड़ता है. 

 

अन्य खबरें