Gold Silver rate: 11 मार्च को रांची, धनबाद, जमशेदपुर में सोना-चांदी के दाम घटे
- Jharkhand gold silver price Today 11 march: झारखंड के सर्राफा बाजार में आज 11 मार्च को सोना चांदी के दाम घटे हैं. झारखंड में आज 24 कैरेट सोना 52030 और 22 कैरेट सोना में 49550 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. वहीं आज रांची में चांदी 74100 रुपये प्रति किलोग्राम के दर से बिक रही है.

रांची. झारखंड के सर्राफा बाजार में आज 11 मार्च को सोना- चांदी के दाम घटे हैं. वहीं आज झारखंड में 24 कैरेट सोना 2620 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरट सोना भी 2500 रुपये प्रति 10 ग्राम दाम सस्ता हुआ. वहीं चांदी 3500 रुपये प्रति किलो के दर से सस्ती हुई है. वहीं आज झारखंड में आज 24 कैरेट सोना 52030 और 22 कैरेट सोना में 49550 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. वहीं आज रांची में चांदी 74100 रुपये प्रति किलोग्राम के दर से बिक रही है.
धनबाद में 24 कैरेट सोना 52030 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. तो वहीं 22 कैरेट सोना 49550 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. इसके अलावा चांदी 74100 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. जमशेदपुर में 24 कैरेट सोना 52030 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. 22 कैरेट सोना 49550 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. और चांदी 74100 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
मंत्री, विधायक सरकारी स्कूल में पढ़ायें अपने बच्चे- शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो
इसके अलावा, बोकारो में आज 24 कैरेट सोना का रेट 52030 रुपये प्रति दस ग्राम जबकि 22 कैरेट सोना 49550 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बिक्री हो रही है. वहीं चांदी 74100 प्रति किलो की कीमत पर खरीदा जा रहा है. बता दें कि कुछ दिनों लगातर सोना और चांदी की कीमतों में परिवर्तन हो रहा है. वहीं आज सोना चांदी के दाम घटने से निवेशक खुश हुए हैं तो कारोबारी निराश हैं.
अन्य खबरें
रांची में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, पुलिस ने 6 युवतियों संग 10 को लिया हिरासत में
रांचीः ड्राइविंग के इच्छुक युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, विकास आयुक्त ने जारी किया टेंडर
रांची: पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो ने किया सरेंडर, सिविल कोर्ट से मिली जमानत
तेलंगाना CM के चंद्रशेखर राव शुक्रवार को पहुंच रहे रांची, सीएम सोरेन से करेंगे मुलाकात