Gold Silver rate: 12 फरवरी को रांची, धनबाद, जमशेदपुर में सोना स्थिर, चांदी महंगी

Somya Sri, Last updated: Sat, 12th Feb 2022, 2:08 PM IST
  • Jharkhand gold silver price Today 12 february: झारखंड के सर्राफा बाजार में आज 12 फरवरी को सोना के दाम नहीं बढ़े हैं. जबकि चांदी महंगी हुई है. झारखंड में आज 24 कैरेट सोना 49930 और 22 कैरेट सोना में 47550 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. वहीं आज रांची में चांदी 66900 रुपये प्रति किलोग्राम के दर से बिक रही है.
झारखंड के रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में आज सोना और चांदी का रेट.( फाइल फोटो )

रांची. झारखंड के सर्राफा बाजार में आज 12 फरवरी को सोना के दाम नहीं बढ़े है. जबकि चांदी महंगी हुई है. वहीं कल झारखंड में 24 कैरेट सोना 260 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरट सोना भी 250 रुपये प्रति 10 ग्राम दाम महंगा हुआ था. वहीं कल चांदी 100 रुपये प्रति किलो के दर से महंगी हुई है. वहीं आज झारखंड में 24 कैरेट सोना 49930 और 22 कैरेट सोना में 47550 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. वहीं आज रांची में चांदी 66900 रुपये प्रति किलोग्राम के दर से बिक रही है.

धनबाद में 24 कैरेट सोना 49930 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. तो वहीं 22 कैरेट सोना 47550 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. इसके अलावा चांदी 66900 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. जमशेदपुर में 24 कैरेट सोना 49930 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. 22 कैरेट सोना 47550 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. और चांदी 66900 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.

JPSC ने झारखंड हाईकोर्ट से नया PT रिजल्ट जारी करने की अनुमति मांगी

इसके अलावा, बोकारो में आज 24 कैरेट सोना का रेट 49670 रुपये प्रति दस ग्राम जबकि 22 कैरेट सोना 47300 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बिक्री हो रही है. वहीं चांदी 66900 प्रति किलो की कीमत पर खरीदा जा रहा है. बता दें कि कुछ दिनों लगातर सोना और चांदी की कीमतों में परिवर्तन हो रहा है. वहीं आज चांदी के दाम बढ़ने से कारोबारी काफी खुश हुए हैं तो निवेशक काफी निराश हैं.

अन्य खबरें