Gold Silver rate: 20 फरवरी को रांची, धनबाद, जमशेदपुर में सोना स्थिर, चांदी हुई महंगी
- Jharkhand gold silver price Today 20 february: झारखंड के सर्राफा बाजार में आज 20 फरवरी को सोना स्थिर है और चांदी के दाम बढ़े हैं. झारखंड में आज 24 कैरेट सोना 50450 और 22 कैरेट सोना में 48050 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. वहीं आज रांची में चांदी 68600 रुपये प्रति किलोग्राम के दर से बिक रही है.

रांची. झारखंड के सर्राफा बाजार में आज 20 फरवरी को सोना स्थिर है और चांदी के दाम बढ़े हैं. जबकि कल झारखंड में 24 कैरेट सोना 100 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरट सोना भी 100 रुपये प्रति 10 ग्राम दाम महंगा हुआ था. वहीं आज चांदी 100 रुपये प्रति किलो के दर से महंगी हुई है. वहीं आज झारखंड में आज 24 कैरेट सोना 50450 और 22 कैरेट सोना में 48050 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. वहीं आज रांची में चांदी 68600 रुपये प्रति किलोग्राम के दर से बिक रही है.
धनबाद में 24 कैरेट सोना 50450 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. तो वहीं 22 कैरेट सोना 48050 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. इसके अलावा चांदी 68600 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. जमशेदपुर में 24 कैरेट सोना 50450 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. 22 कैरेट सोना 48050 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. और चांदी 68600 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
झारखंड: पंचायत चुनाव की तैयारी के बीच पेसा कानून को लेकर हाईकोर्ट पहुंचे लोग
इसके अलावा, बोकारो में आज 24 कैरेट सोना का रेट 50450 रुपये प्रति दस ग्राम जबकि 22 कैरेट सोना 48050 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बिक्री हो रही है. वहीं चांदी 68600 प्रति किलो की कीमत पर खरीदा जा रहा है. बता दें कि कुछ दिनों लगातर सोना और चांदी की कीमतों में परिवर्तन हो रहा है. वहीं आज चांदी के दाम बढ़ने से निवेशक निराश हुए हैं तो कारोबारी खुश हैं.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर से पटना होते हुए रांची, टाटा और हजारीबाग जाएंगी बिहार रोडवेज की बसें
रांची समेत झारखंड के इन जिलों में 22 फरवरी तक मौसम खराब, 3 दिन बारिश का अलर्ट
कपिल मिश्रा से कुछ यूं मिले BJP सांसद संजय सेठ, रांची एयरपोर्ट पर मुलाकात में शीशा बना दीवार
रांची: अमेरिकी एजेंसियां करेंगी वनों के संरक्षण में मदद, CMPDI के साथ भी करेंगी