Gold Silver rate: 7 जनवरी को रांची, धनबाद, जमशेदपुर में सोना-चांदी के दाम घटे

Somya Sri, Last updated: Fri, 7th Jan 2022, 12:58 PM IST
  • Jharkhand gold silver price Today 7 January: झारखंड सर्राफा बाजार में आज 7 जनवरी 2022 को सोना और चांदी के दाम घटे है. रांची में आज 24 कैरेट सोना की कीमत 49040 रुपए प्रति दस ग्राम जबकि 22 कैरेट सोना 46700 रुपए प्रति दस ग्राम के रेट पर बिक रहा है. जबकि चांदी 65400 रुपए प्रति किलों के दर पर बिक रही है.
झारखंड के रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में आज सोना और चांदी का रेट.( फाइल फोटो )

रांची. झारखंड सर्राफा बाजार में आज 7 जनवरी 2022 को सोना और चांदी के दाम घटे है. झारखंड में 24 कैरेट सोना का रेट 210 रुपये प्रति दस ग्राम और 22 कैरेट सोने का दाम 200 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ है. वहीं चांदी 700 रुपये प्रति किलो के दर से सस्ती हुई है. रांची में आज 24 कैरेट सोना की कीमत 49040 रुपए प्रति दस ग्राम जबकि 22 कैरेट सोना 46700 रुपए प्रति दस ग्राम के रेट पर बिक रहा है. जबकि चांदी 65400 रुपए प्रति किलों के दर पर बिक रही है.

आज धनबाद में 24 कैरेट सोना की कीमत 49040 रुपये प्रति दस ग्राम जबकि 22 कैरेट सोना 46700 रुपये प्रति दस ग्राम के दाम पर बिक रहा है. वहीं चांदी 65400 रुपये प्रति किलो की दर पर मिल रही है. इसके साथ ही जमेशदपुर में 24 कैरेट सोना का रेट 49040 रुपये प्रति दस ग्राम और 22 कैरेट सोना 46700 रुपये प्रति दस ग्राम की कीमत पर खरीदा जा रहा है. वहीं चांदी 65400 रुपये प्रति किलो के दाम पर बिक रही है.

तीरंदाज दीपिका का सड़क विभाग को पत्र: ग्रामीणों सहित किसानों को मिलेगी सुविधा

इसके अलावा, बोकारो में आज 24 कैरेट सोना का रेट 49040 रुपये प्रति दस ग्राम जबकि 22 कैरेट सोना 46700 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बिक्री हो रही है. वहीं चांदी 65400 प्रति किलो की कीमत पर खरीदा जा रहा है. बता दें कि कुछ दिनों लगातर सोना और चांदी की कीमतों में परिवर्तन हो रहा है. वहीं आज सोना और चांदी के घटने से निवेशक काफी खुश हुए हैं तो कारोबारी काफी निराश हैं.

अन्य खबरें