Gold Silver rate: 9 मार्च को रांची, धनबाद, जमशेदपुर में सोना स्थिर, चांदी के दाम घटे

Somya Sri, Published on: Wed, 9th Mar 2022, 1:58 PM IST
झारखंड के रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में आज सोना और चांदी का रेट.( फाइल फोटो )

रांची. झारखंड के सर्राफा बाजार में आज 9 मार्च को सोना के दाम स्थिर है. जबकि चांदी के दाम घटे हैं. वहीं बीते दिनों झारखंड में 24 कैरेट सोना 320 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरट सोना भी 300 रुपये प्रति 10 ग्राम दाम सस्ता हुआ था. वहीं चांदी 600 रुपये प्रति किलो के दर से सस्ती हुई है. वहीं आज झारखंड में आज 24 कैरेट सोना 53290 और 22 कैरेट सोना में 50750 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. वहीं आज रांची में चांदी 73600 रुपये प्रति किलोग्राम के दर से बिक रही है.

धनबाद में 24 कैरेट सोना 53290 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. तो वहीं 22 कैरेट सोना 50750 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. इसके अलावा चांदी 73600 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. जमशेदपुर में 24 कैरेट सोना 53290 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. 22 कैरेट सोना 50750 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. और चांदी 73600 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.

ड्यूटी को लेकर हुए हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद DSP अर्धनग्न होकर सड़क पर बैठे

इसके अलावा, बोकारो में आज 24 कैरेट सोना का रेट 53290 रुपये प्रति दस ग्राम जबकि 22 कैरेट सोना 50750 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बिक्री हो रही है. वहीं चांदी 73600 प्रति किलो की कीमत पर खरीदा जा रहा है. बता दें कि कुछ दिनों लगातर सोना और चांदी की कीमतों में परिवर्तन हो रहा है. वहीं आज सोना के दाम स्थिर रहने से निवेशक खुश हुए हैं तो कारोबारी निराश हैं.

अन्य खबरें