सर्राफा बाजार 15 अक्टूबर का भाव: रांची, धनबाद, बोकारो में सोना,चांदी महंगा
- 15 अक्टूबर को झारखंड के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमत बढ़ी है. 24 कैरेट सोने में 570 रुपये और 22 कैरेट सोने में 550 रुपये का इजाफा हुआ है. इससे कारोबारियों को काफी राहत हासिल हुई है.

रांची. झारखंड के सर्राफा बाजार में आज यानी 15 अक्टूबर दिन शुक्रवार को सोने और चांदी के दाम बदले हैं. 24 कैरेट सोने में 570 और 22 कैरेट सोने में 550 रुपये की बढ़त दर्ज हुई है. इसके अलावा चांदी के रेट में 800 रुपये का इजाफा दर्ज हुआ है. इसी के चलते रांची में 24 कैरेट सोना 48770 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 46450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 66,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. सोने के दाम बदलने से ग्राहक बाजार में निवेश करने की योजना पर विचार कर रहे हैं. जबकि दूसरी ओर इसकी वजह से कारोबारी काफी ज्यादा खुश हैं.
वहीं, धनबाद में 24 कैरेट सोना 48770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 46450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है इसके अलावा चांदी 66,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. जमशेदपुर में 24 कैरेट सोना 48770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 46450 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 66,600 रुपये प्रति किलो है.
खूनी अंधविश्वास: दशहरा पूजा से पहले दुर्गा महानवमी पर झारखंड में नरबलि, युवक की मौत
बोकारो में 24 कैरेट सोना 48770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 46450 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 66,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. झारखंड में गोल्ड और चांदी के दाम स्थिर नहीं रहने से सर्राफा बाजार पर इसका काफी ज्यादा असर पड़ा है. कारोबारियों को उम्मीद थी कि बाजार में हो रही गिरावट जल्द ही समाप्त होगी. जोकि सच होती हुई दिखाई दी है.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल 15 अक्टूबर का रेट: रांची, जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद में कीमतें बढ़ी
सर्राफा बाजार 14 अक्टूबर का भाव: रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में कीमतें स्थिर
पेट्रोल डीजल 14 अक्टूबर का रेट: रांची, जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद में कीमतें बढ़ी
रांची में लबालब भरे डैम व तालाब बने समस्या, मूर्ति विसर्जन के लिए बरतनी होगी ये सावधानी