सर्राफा बाजार 10 नवंबर का भाव: छठ पर रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में सोना चांदी हुआ मंहगा

Somya Sri, Last updated: Wed, 10th Nov 2021, 2:40 PM IST
  • Jharkhand Gold Silver Price: झारखंड के सर्राफा बाजार में आज 10 नवंबर दिन बुधवार को सोने और चांदी की कीमत में  उछाल आया है. झारखंड में 24 कैरेट सोना का दाम 49,300 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना का रेट 46,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी 69300 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
झारखंड के रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में आज सोना और चांदी का रेट.( फाइल फोटो )

रांची. झारखंड के सर्राफा बाजार में आज 10 नवंबर दिन बुधवार को सोने और चांदी की कीमत में उछाल आया है. झारखंड में 24 कैरेट सोना की कीमत में 210 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना की कीमत 200 रुपए प्रति 10 ग्राम का गिरावट दर्ज हुआ है. इसके साथ ही चांदी की कीमतों में 200 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं आज झारखंड में 24 कैरेट सोना का दाम 49,300 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना का रेट 46,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी 69300 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.

धनबाद में 24 कैरेट सोना का रेट 49,300 रुपए प्रति 10 ग्राम तो वहीं 22 कैरेट सोना का दाम 46,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. वहीं चांदी का भाव 69,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है. साथ ही जमशेदपुर में 24 कैरेट सोना के कीमत 49,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर तो वहीं 22 कैरेट सोना 46,950 रुपए प्रति 10 ग्राम के रेट पर बिक्री हो रही है. वहीं चांदी 69,300 रुपए प्रति किलो की कीमत पर बिक रहा है.

पेट्रोल डीजल 10 नवंबर रेटः छठ पूजा पर रांची धनबाद जमशेदपुर बोकारो में तेल के दाम स्थिर

इसके अलावा, बोकारो में 24 कैरेट सोना 49,300 रुपए प्रति 10 ग्राम की कीमत पर पहुंच गया है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 46,950 रुपए प्रति 10 ग्राम के रेट पर बिक रहा है. वहीं चांदी 69,300 रुपए प्रति किलोग्राम के दाम पर बिक्री हो रही है. दिवाली से पहले सोना और चांदी की कीमतों में कमी आई थी. जिसके चलते दिवाली और धनतेरस पर जमकर इनकी खरीददारी हुई थी. हालांकि आज सोना में गिरावट और चांदी की कीमतों में बदलाव होने से निवेशक खुश नहीं हैं.

अन्य खबरें