सर्राफा बाजार 24 अगस्त का भाव: रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में सोना-चांदी के दाम बढ़े
- झारखंड के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है. राज्य के सभी शहरों में इस वक्त 24 कैरेट सोने की कीमतों में 100 रुपये, 22 कैरेट सोने के दाम में 100 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट की बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि चांदी की कीमतों में भी 100 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बढ़त दर्ज हुई है.

रांची: झारखंड के सर्राफा बाजार में आज यानि 24 अगस्त मंगलवार के दिन सोने और चांदी के दामों में बदलाव देखने को मिला है. दामों में बढ़त होने से लोगों की चिंता बढ़ती हुई नजर आई है. आज राज्य में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 100 रुपये, 22 कैरेट सोने के दाम में 100 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट की बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि चांदी की कीमतों में भी 100 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बढ़त दर्ज हुई है. इसी संदर्भ में अब रांची में 24 कैरेट सोना 48300 रुपये और 22 कैरेट सोना 46000 प्रति 10 ग्राम और चांदी 66,700 प्रति किलोग्राम की कीमत पर बिक रहा है.
धनबाद में 24 कैरेट सोना 48200 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 45900 प्रति 10 ग्राम पर है इसके अलावा चांदी 66600 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. जमशेदपुर में 24 कैरेट सोना 48300 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 46000 प्रति 10 ग्राम और चांदी 66,700 प्रति किलो है.
झारखंड सरकार का बड़ा ऐलान, स्थानीय भाषा के 200 शिक्षकों की होगी नियुक्ति
वही, बोकारो में 24 कैरेट सोना 48300 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 46000 प्रति 10 ग्राम और चांदी 66,700 प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है. कीमतों में बढ़त होने से झारखंड में निवेशक सर्राफा बाजार में निवेश करने से घबरा रहे थे. दामों में बढ़ोत्तरी न होने से लोगों को राहत मिली है. दाम कम होने से ग्राहक बाजार में निवेश की योजना बना रहे है.
अन्य खबरें
सर्राफा बाजार 23 अगस्त का भाव: रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में सोना-चांदी के दाम स्थिर
पेट्रोल डीजल आज 23 अगस्त का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में नहीं बढ़े तेल के दाम