सर्राफा बाजार 26 अगस्त का भाव: रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में सोना हुआ सस्ता और चांदी महंगी

Deepakshi Sharma, Last updated: Thu, 26th Aug 2021, 2:37 PM IST
  • 26 अगस्त को भी सोना-चांदी के दामों में बदलाव देखने को मिला है. झारखंड के सभी शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 100 रुपये, 22 कैरेट सोने के दाम में 100 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट की बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि चांदी की कीमतों में भी 200 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बढ़त दर्ज हुई है.
झारखंड के रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में सोना चांदी का रेट.(फाइल फोटो)

रांची: झारखंड के सर्राफा बाजार में आज यानि 25 अगस्त बुधवार के दिन सोने और चांदी के दामों में बदलाव दिखा है. दामों में बढ़त होने से लोगों की चिंता बढ़ती हुई नजर आई है. आज राज्य में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 100 रुपये, 22 कैरेट सोने के दाम में 100 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट की बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि चांदी की कीमतों में भी 200 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बढ़त दर्ज हुई है. इसी संदर्भ में अब रांची में 24 कैरेट सोना 48410 रुपये और 22 कैरेट सोना 46100 प्रति 10 ग्राम और चांदी 67,900 प्रति किलोग्राम की कीमत पर बिक रहा है.

धनबाद में 24 कैरेट सोना 48410 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 46100 प्रति 10 ग्राम पर है इसके अलावा चांदी 67,900 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. जमशेदपुर में 24 कैरेट सोना 48410 प्रति 10 ग्राम पर है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 46100 प्रति 10 ग्राम और चांदी 67,900 प्रति किलो है.

राजेश ठाकुर बने झारखंड कांग्रेस प्रेसिडेंट, गीता, बंधु, जलेश्वर, शहजादा कार्यकारी अध्यक्ष

वही, बोकारो में 24 कैरेट सोना 48410 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 46100 प्रति 10 ग्राम और चांदी 67,900 प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है. कीमतों में बढ़त होने से झारखंड में निवेशक सर्राफा बाजार में निवेश करने से घबरा रहे थे. दामों में बढ़ोत्तरी न होने से लोगों को राहत मिली है. दाम कम होने से ग्राहक बाजार में निवेश की योजना बना रहे है.

अन्य खबरें