पेट्रोल डीजल आज 10 सितंबर का रेट: रांची, जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद में नहीं बदली कीमतें
- Jharkhand Petrol Diesel Price Today 10 September: झारखंड की राजधानी रांची के साथ-साथ बोकारो, धनबाद और जमशेदपुर में आज यानि 10 सितंबर शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दाम पहले की तरह स्थिर बने हुए है. राज्य के सभी शहरों में कीमतों में बदलाव होता नहीं दिखा है.

रांची. सरकारी तेल कंपनियों ने कल की तरह आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया है. लोगों पर इसका असर पड़ता दिखा है. झारखंड की राजधानी रांची सहित बोकारो, धनबाद और जमशेदपुर में आज यानि 10 सितंबर 2021, दिन शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए है. रांची में पेट्रोल 96.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.57 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, बोकारो में पेट्रोल 96.41 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 93.80 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर है. वहीं धनबाद में पेट्रोल 96.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.48 पैसे प्रति लीटर की कीमत पर आया हुआ है. इसके अलावा जमशेदपुर में पेट्रोल 96.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.49 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है.
टेम्पो एजेंट टिप्पणी के विरोध में ऑटो चलाकर विधानसभा पहुंचे बन्ना गुप्ता, बोले- चाय वाला PM...
मई के महीने में 16 बार तेल की कीमत बढ़ी है. लोगों को तेल खरीदने के लिए अतिरिक्त पैसे खर्च करने पड़ रहे है. जिसका असर उनके मासिक बजट पर पड़ रहा है. तेल के दामों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जून के महीने में लगातार जारी है. देश के कुछ शहरों में अब डीजल भी 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है.
झारखंड विधानसभा में नमाज रूम को लेकर बवाल, लाठीचार्ज के बाद कई नेता घायल
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होने पर तेल कंपिनयां प्रतिदिन सुबह 6 बजे दामों को अपडेट करती है. अगर आप भी अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की रेट जानना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करना होगा. सभी शहरों के कोड की सूची आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
रांची में PCR पुलिस ने की नशे में धुत्त होकर महिला के साथ अश्लील हरकत, भीड़ ने जमकर पीटा
सर्राफा बाजार 9 सितंबर का भाव: रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में सोना-चांदी सस्ता
पेट्रोल डीजल आज 9 सितंबर का रेट: रांची, जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद में तेल की कीमतें स्थिर