पेट्रोल डीजल आज 19 अगस्त का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में डीजल की कीमतें बदली
- Jharkhand Petrol Diesel Price Today 19 August: झारखंड की राजधानी रांची सहित बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर में आज यानि 19 अगस्त, 2021 दिन गुरुवार को डीजल की कीमतें बदली. वही, पेट्रोल के दाम स्थिर बने हुए हैं.
_1629080117457_1629352392786.jpg)
रांची. सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल के रेट में इजाफा नहीं किया, लेकिन डीजल की कीमतों में कुछ ही बढ़त देखने को मिली है. ऐसे में लोगों को थोड़ी राहत हासिल हुई है. झारखंड की राजधानी रांची सहित बोकारो, धनवाद और जमशेदपुर में आज यानि 19 अगस्त 2021, दिन गुरुवार को पेट्रोल के दाम स्थिर बने हुए है. वही, डीजल की कीमत में बदलाव देखने को मिला है. आज रांची में पेट्रोल 96.68 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.41 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है.
बोकारो में पेट्रोल 96.84 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 94.61 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. तो वहीं धनबाद में पेट्रोल 96.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.32 पैसे प्रति लीटर के भाव पर आज पहुंच गया है. इसके अलावा जमशेदपुर में पेट्रोल 96.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर की कीमत के भाव पर बिक रहा है. सभी आकड़े तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक सामने आए है.
वकील करेंगे मानव अधिकारों की रक्षा में मदद, थाने-जेल संग यहां होगी पोस्टिंग
पिछले 30 दिनों से तेल के दाम नहीं बढ़ने से लोगों को राहत मिली है, बता दें कि मई के महीने 16 बार और जून के महीने में 14 बार तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है. इसके अलावा जुलाई के महीने में 9 बार कीमतों में बढोत्तरी हुई है. तेल के भाव में बढ़ो़त्तरी होने से देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों 100 रुपए प्रति के पार पहुंच गई है.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होने पर तेल कंपिनयां प्रतिदिन सुबह 6 बजे दामों को अपडेट करती है. अगर आप भी अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की रेट जानना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करना होगा. सभी शहरों के कोड की सूची आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
बिहार BJP संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ क्षेत्रीय महासचिव बनकर पटना से रांची आए
बिहार शराबबंदी में तस्करी! रांची-पटना एक्सप्रेस से बियर के साथ तस्कर गिरफ्तार
रांची के एक व्यक्ति ने उठाई भारत रत्न की मांग, कहा- आदिवासी समाज के लिए किए हैं कई काम
रांची के 150 स्कूल बस हो जाएंगे कबाड़ ! जानें आखिर मामला क्या है ?