पेट्रोल डीजल आज 21 अगस्त का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर
- Jharkhand Petrol Diesel Price Today 21 August: झारखंड की राजधानी रांची सहित बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर में आज यानि 21 अगस्त, 2021 दिन शनिवार को डीजल और पेट्रोल के दामों में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है.
_1629424819910_1629512757039.jpg)
रांची: साल 2021 की शुरुआत से देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा हुआ है, इसका सीधा असर कारोबारियों और आम जनता की जेब पर पड़ता हुआ नजर आया है. झारखंड की राजधानी रांची सहित बोकारो, धनवाद और जमशेदपुर में आज यानि 21 अगस्त 2021, दिन शनिवार को डीजल और पेट्रोल के भाव में किसी भी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है. कल की तरह रांची में पेट्रोल 96.68 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.22 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है.
बोकारो में पेट्रोल 96.84 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 94.41 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. तो वहीं धनबाद में पेट्रोल 96.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.12 पैसे प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है. इसके अलावा जमशेदपुर में पेट्रोल 96.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.13 रुपये प्रति लीटर की कीमत के भाव पर बिक रहा है. सभी आकड़े तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक सामने आए है.
साल 2024 से मास्टरकार्ड वेरिफाईड डेबिट और क्रेडिट कार्ड से हटेंगे मैग्नेटिक स्ट्रिप
सरकारी तेल कंपनियों ने मई के महीने 16 बार और जून के महीने में 14 बार कीमतों में इजाफा किया था. इसके अलावा जुलाई के महीने में 9 बार तेल के दाम बढ़े है. तेल के भाव में बढ़ो़त्तरी होने से देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों 100 रुपए प्रति के पार पहुंच गई है. तेल खरीदने के लिए लोगों को अतिरिक्त पैसा खर्च करना पड़ रहा है.
अन्य खबरें
सर्राफा बाजार 19 अगस्त का भाव: रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में स्थिर नहीं देखें रेट
पेट्रोल डीजल आज 19 अगस्त का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में डीजल की कीमतें बदली