पेट्रोल डीजल 15 अक्टूबर का रेट: रांची, जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद में कीमतें बढ़ी
- Jharkhand Petrol Diesel Price Today 15 October: झारखंड की राजधानी रांची के अलावा बोकारो, धनबाद और जमशेदपुर में आज यानी 15 अक्टूबर को शुक्रवार के दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. राज्य के सभी शहरों में कीमतों में बदलाव हुआ है.

रांची. सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा कर रही हैं. तेल के दामों में बढ़ोत्तरी होने से लोगों को तेल खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे है. झारखंड की राजधानी रांची, धनबाद, बोकारो और जमशेदपुर में आज यानी 15 अक्टूबर 2021, दिन शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. इसी के चलते आज रांची में पेट्रोल 99.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.07 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, बोकारो में पेट्रोल 99.84 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 99.30 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. तो वहीं धनबाद में पेट्रोल 99.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.98 पैसे प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है. इसके अलावा जमशेदपुर में पेट्रोल 99.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.99 रुपये प्रति लीटर की कीमत के भाव पर बिक रहा है.
इंडियन ऑयल के 469 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई, फुल डिटेल्स
तेल के दामों में बढ़ोत्तरी होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ने लगी है. मई के महीने में 16 बार तेल की कीमत बढ़ी है. लोगों को तेल खरीदने के लिए अतिरिक्त पैसे खर्च करने पड़ रहे है. जिसका असर उनके मासिक बजट पर पड़ रहा है. तेल के दामों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जून के महीने में लगातार जारी है. देश के कुछ शहरों में अब डीजल भी 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है.
झारखंड में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, इंजीनियर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जल्द निकलेगी वैकेंसी
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होने पर तेल कंपिनयां प्रतिदिन सुबह 6 बजे दामों को अपडेट करती है. अगर आप भी अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की रेट जानना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करना होगा. सभी शहरों के कोड की सूची आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
सर्राफा बाजार 14 अक्टूबर का भाव: रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में कीमतें स्थिर
पेट्रोल डीजल 14 अक्टूबर का रेट: रांची, जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद में कीमतें बढ़ी
रांची में लबालब भरे डैम व तालाब बने समस्या, मूर्ति विसर्जन के लिए बरतनी होगी ये सावधानी
बिहार के IAS की कृपा से इंडिया और न्यूजीलैंड का 19 नवंबर का मैच रांची में कैंसल होने से बचा