पेट्रोल डीजल आज 3 अक्टूबर का रेट: रांची, जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद में महंगा हुआ तेल
- Jharkhand Petrol Diesel Price Today 3 October: झारखंड की राजधानी रांची के अलावा बोकारो, धनबाद और जमशेदपुर में आज यानि 3 अक्टूबर रविवार को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. राज्य के सभी शहरों में कीमतों में बदलाव होता दिखा है.

रांची. सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है. झारखंड की राजधानी रांची सहित बोकारो, धनवाद और जमशेदपुर में आज यानि 3 अक्टूबर 2021, दिन रविवार को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. आज रांची में पेट्रोल 97.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.83 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है. 5 सितंबर को आखिरी बार तेल के दाम कम हुए थे.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, बोकारो में पेट्रोल 97.34 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 96.06 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. तो वहीं धनबाद में पेट्रोल 97.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.74 प्रति लीटर पर पहुंच हुआ है. इसके अलावा जमशेदपुर में पेट्रोल 97.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.74 रुपये प्रति लीटर की कीमत के भाव पर लोग खरीद रहे हैं.
चश्मदीद गवाह की हत्या के लिए रची गई जज उत्तम आनंद केस की तरह साजिश, हुआ पर्दाफाश
तेल के दामों में बढ़ोत्तरी होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ने लगी है. मई के महीने में 16 बार और जून के महीने में 14 बार कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. लोगों को तेल खरीदने के लिए अतिरिक्त पैसे खर्च करने पड़ रहे है. जिसका असर उनके मासिक बजट पर पड़ रहा है. तेल के दामों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जून के महीने में लगातार जारी है. देश के कुछ शहरों में अब डीजल भी 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है.
कारोबारी दिलीप हत्यााकांड के मामले में तीन साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होने पर तेल कंपिनयां प्रतिदिन सुबह 6 बजे दामों को अपडेट करती है. अगर आप भी अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की रेट जानना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करना होगा. सभी शहरों के कोड की सूची आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल आज 2 October का रेट: रांची, जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद में कीमतें बढ़ी
रांची में अब नीली यूनिफॉर्म में दिखेंगे ऑटो ड्राइवर, शीशे पर चिपकी होगी रेट लिस्ट
सर्राफा बाजार 2 अक्टूबर का भाव: रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में सोना-चांदी महंगी