पेट्रोल डीजल आज 11 जुलाई का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में नहीं बढ़े तेल के दाम
- Jharkhand Petrol Diesel Price Today 11 July: झारखंड की राजधानी रांची सहित बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर में आज 11 जुलाई, 2021 को तेल के दामों में वृद्धि नहीं हुई है. आज राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर है.
_1625888340538_1625973353416.jpg)
रांची. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी होने के बाद आज तेल की कीमतें स्थिर है. झारखंड की राजधानी रांची समेत बोकारो, धनबाद और जमशेदपुर में आज तेल के दामों में वृद्धि नहीं हुई है. तेल कंपनियों ने झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल 95.96 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल का भाव 94.84 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक बोकारो में आज पेट्रोल 96.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.05 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. वहीं, जमशेदपुर में पेट्रोल 95.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.78 रुपये प्रति लीटर की कीमत के भाव पर बिक रहा है. धनबाद में आज पेट्रोल 95.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.76 पैसे प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है.
सड़क पर बचाओ-बचाओ चिल्लाने वाली दुल्हन निकली सेक्स रैकेट संचालिका, जानें मामला
बता दें कि मई और जून के महीने में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी होने के बाद जुलाई के महीने में भी तेल के दाम बढ़ने लगे हैं. शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. कोरोना काल में आम आदमी पर दोहरी मार पड़ रही है. देश के कई शहरों में अब डीजल भी 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होने पर तेल कंपिनयां प्रतिदिन सुबह 6 बजे दामों को अपडेट करती हैं. अगर आप भी अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की रेट जानना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करना होगा. सभी शहरों के कोड की सूची आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
रांची यूनिवर्सिटी में नौ जनजातीय भाषाओं के लिए होंगे अलग विभाग,जल्द नामांकन शुरू
सोना चांदी 10 जुलाई का भाव: रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में सोना चांदी हुआ महंगा
रांची : ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पहनकर सड़कों पर घूम रहे ठग, ऐसे लगा रहे चूना
पेट्रोल डीजल आज 10 जुलाई का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में महंगा हुआ तेल