पेट्रोल डीजल आज 13 जून का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में नहीं महंगा हुआ तेल
- Jharkhand Petrol Diesel Price Today 13 june: झारखंड की राजधानी रांची सहित बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर में आज यानि 13 जून, 2021 दिन रविवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ है. कल राज्य में पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 21 पैसे महंगा हुआ था.
_1623556247489_1623556256592.jpg)
रांची: साल 2021 की शुरूआत से ही देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है. मई के महीने में 16 बार तेल के दाम में इजाफा हुआ है. झारखंड की राजधानी रांची सहित बोकारो, धनवाद और जमशेदपुर आज यानि 13 जून 2021, दिन रविवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ. रांची में पेट्रोल 92.29 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 91.82 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. कल राज्य में पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 24 पैसे महंगा हुआ था.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, बोकारो में पेट्रोल 92.47 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. तो वहीं धनबाद में पेट्रोल 92.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.75 पैसे प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है. इसके अलावा जमशेदपुर में पेट्रोल का रेट 92.25 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 91.77 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर लोग खरीद रहे है.
झारखंड शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो 14 जून को चेन्नई से रांची लौटेंगे, लाने के लिए जाएगा चार्टर्ड विमान
तेल के रेट में लगातार बढ़ोत्तरी होने से आम जनता को परेशानियां को सामना करना पड़ रहा है. मई के महीने में 16 बार तेल के दाम बढ़े है. आम लोगों को तेल खरीदने के लिए अतिरिक्त पैसे चुकाने पड़ रहे है. जिसका असर उनके मासिक बजट पर पड़ रहा है. दामों में इजाफा होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ने लगी है.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होने पर तेल कंपिनयां प्रतिदिन सुबह 6 बजे दामों को अपडेट करती है. अगर आप भी अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की रेट जानना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करना होगा. सभी शहरों के कोड की सूची आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
जमीन के मामले में हाईकोर्ट का रांची के सीओ के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश
रांची में शोरूम बंद होने के बावजूद 4,149 गाड़ियों का हुआ रजिस्ट्रेशन
रांची से बिहार जा रही 2 बसें जब्त, आपदा एक्ट के तहत ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज