पेट्रोल डीजल आज 23 जुलाई का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में नहीं बढ़े तेल के दाम
- Jharkhand Petrol Diesel Price Today 23 july: झारखंड की राजधानी रांची सहित बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर में आज यानि 23 जुलाई, 2021 दिन शुक्रवार को तेल के दामों में फिर से इजाफा हुआ है. पिछले कुछ दिनों से तेल के दाम स्थिर है.
_1627013896293_1627013899656.jpg)
रांची: देशभर में पिछले कुछ दिनों से तेल के दाम स्थिर बने हुए है. सरकारी तेल कंपनियों ने तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया. दामों में बढ़ोत्तरी नहीं होने से लोगों को राहत मिली है. झारखंड की राजधानी रांची सहित बोकारो, धनवाद और जमशेदपुर आज यानि 23 जुलाई 2021, दिन शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए है. आज रांची में पेट्रोल 96.68 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.84 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है.
बोकारो में पेट्रोल 96.86 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 95.05 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. तो वहीं धनबाद में पेट्रोल 96.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.76 पैसे प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है. इसके अलावा जमशेदपुर में पेट्रोल 96.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.78 रुपये प्रति लीटर की कीमत के भाव पर बिक रहा है. सभी आकड़े तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक है.
रांची एयरपोर्ट की बिल्डिंग में शॉर्टसर्किट से लगी आग, फायरब्रिगेड ने पाया काबू
पिछले छह दिनों से तेल के दाम नहीं बढ़ने से लोगों को राहत मिली है, लेकिन मई के महीने 16 बार और जून के महीने में 14 बार कीमतों में इजाफा हुआ है. इसके अलावा जुलाई के महीने में 9 बार कीमतों में बढोत्तरी हुई है. तेल के भाव में बढ़ो़त्तरी होने से देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों 100 रुपए प्रति के पार पहुंच गई है. हर महीने तेल के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होने पर तेल कंपिनयां प्रतिदिन सुबह 6 बजे दामों को अपडेट करती है. अगर आप भी अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की रेट जानना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करना होगा. सभी शहरों के कोड की सूची आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
रांची में 10 नाबालिगों पर हत्या का आरोप, पोक्सो विशेष अदालत में चल रहा केस
सर्राफा बाजार 21 जुलाई का भाव: रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर में सोना महंगा, चांदी सस्ता
पेट्रोल डीजल आज 20 जुलाई का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में नहीं बढ़े तेल के दाम
रांची: पौधारोपण कार्यक्रम के लिए सरकारी स्कूलों से चुने जाएंगे बालगंगा मित्र