पेट्रोल डीजल आज 25 अगस्त का रेट: रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में नहीं बढ़े दाम
- Jharkhand Petrol Diesel Price Today 25 August: झारखंड की राजधानी रांची सहित बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर में आज यानि 25 अगस्त, 2021 दिन बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई. आखरी बार 22 अगस्त को तेल के दाम कम हुए थे.

रांची: सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतो में कोई इजाफा नहीं किया. दामों में बढ़ोत्तरी नहीं होने से लोगों को राहत मिली है. झारखंड की राजधानी रांची सहित बोकारो, धनवाद और जमशेदपुर आज यानि 25 अगस्त 2021, दिन बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए है. आज रांची में पेट्रोल 96.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.86 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है.
बोकारो में पेट्रोल 96.62 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 94.09 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. तो वहीं धनबाद में पेट्रोल 96.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.77 पैसे प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है. इसके अलावा जमशेदपुर में पेट्रोल 96.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.78 रुपये प्रति लीटर की कीमत के भाव पर बिक रहा है. सभी आकड़े तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक है.
रांची: दोस्ती की मिसाल कर दी कायम, जिंदगी भर रहे साथ अब हादसे में साथ तोड़ा दम
मई के महीने 16 बार और जून के महीने में 14 बार कीमतों में इजाफा हुआ है. इसके अलावा जुलाई के महीने में 9 बार कीमतों में बढोत्तरी हुई है. तेल के भाव में बढ़ो़त्तरी होने से देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों 100 रुपए प्रति के पार पहुंच गई है. हर महीने तेल के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होने पर तेल कंपिनयां प्रतिदिन सुबह 6 बजे दामों को अपडेट करती है. अगर आप भी अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की रेट जानना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करना होगा. सभी शहरों के कोड की सूची आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
अन्य खबरें
झारखंड: अब जमीनों की हेराफेरी पर लगेगा ब्रेक, नए मालिक के नाम से बनेगा नक्शा
झारखंड सरकार का बड़ा ऐलान, स्थानीय भाषा के 200 शिक्षकों की होगी नियुक्ति
झारखंड के स्कूलों में तीसरी से आठवीं के बच्चों का हर माह होगा मूल्यांकन
जज उत्तम आनंद मौत केस: CBI खाली हाथ, HC ने झारखंड गृह सचिव और FSL निदेशक को किया तलब